- Home
- Sports
- Cricket
- भारत की स्थिति देख पसीजा इस ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी का दिल, ऑक्सीजन के लिए दिए 38 लाख रुपये दान
भारत की स्थिति देख पसीजा इस ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी का दिल, ऑक्सीजन के लिए दिए 38 लाख रुपये दान
- FB
- TW
- Linkdin
50 हजार डॉलर देने के वादा
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल तेज बॉलर पैट कमिंस ने पीएम केयर्स फंड में 50 हजार डॉलर (करीब 38 लाख रुपये) दान देने का ऐलान किया है। ट्वीट कर उन्होंने कहा कि, 'भारत एक ऐसा देश है जहां पिछले कुछ सालों से मुझे बहुत प्यार मिला है। यहां के लोग भी बहुत प्यारे और सपोर्टिंग हैं। मैं जानता हूं कि पिछले कुछ समय से इस देश में कोरोना वायरस की वजह से काफी दिक्कतें पैदा हो गई हैं। इसमें देश भर के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी का होना भी शामिल है। ऐसी परिस्थिति में एक खिलाड़ी होने के नाते, मैं पीएम केयर्स फंड में 50 हजार यूएस डॉलर (लगभग 38 लाख रुपये) सहायता राशि के रूप में देना चाहता हूं।'
अन्य साथियों से की मदद की अपील
अपने ट्वीट में उन्होंने अन्य खिलाड़ियों से भारत की मदद की अपील की। उन्होंने कहा कि, 'मैं अपने साथी खिलाड़ियों से भी गुजारिश करता हूं कि वे भी मदद के लिए आगे आएं।' उन्होंने ये भी लिखा कि मैं जानता हूं, 'ये डोनेशन राशि इतनी ज्यादा नहीं है, लेकिन आशा करता हूं कि ये कुछ बदलाव ला सकती है।'
कोरोना की मौजूदा स्थिति
भारत में सोमवार को संक्रमण के 3,52,991 नए मामले सामने आए और 2,812 और लोगों ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 28,13,658 हो गई। अगर स्थिति काबू नहीं की गई तो वैज्ञानिकों का कहना है भारत में हर रोज 4 लाख ज्यादा मरीज पॉजिटिव आ सकते हैं।
लॉकडाउन में IPL से हो रहा मनोरंजन
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख आईपीएल को जारी रखने पर काफी विचार रहा है। ऐसे में कमिंस ने अपने ट्वीट में सुझाव दिया कि इंडियन प्रीमियर लीग खेलने से लॉकडाउन में रह रहे लोगों को हर दिन कुछ घंटे का आनंद और राहत मिलती है, वह भी ऐसे समय जब देश मुश्किल समय से गुजर रहा है।
IPL2020 के सबसे महंगे खिलाड़ी थे कमिंस
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को उनकी शानदार बॉलिंग चलते ही 2020 में कोलकाता नाईट राइडर्स ने सबसे ज्यादा 15 करोड़ 50 लाख की बड़ी बोली लगाकर उन्हें खरीदा था। हालांकि पिछले साल 14 मैचों में उन्होंने 14 विकेट अपने नाम किए थे।
पंजाब के खिलाफ लिए 2 विकेट
सोमवार को पंजाब किंग्स के साथ हुए मुकाबले में केकेआर ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं, पैट कमिंस ने 3 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इस आईपीएल के 6 मैचों में वह 6 विकेट चटका चुके हैं।
4 साल की उम्र में कट गई थी एक उंगली
पैट कमिंस की दाएं हाथ की एक उंगली कटी हुई है। इसके बावजूद वो शानदार गेंदबाजी करते हैं। वह बताते है कि जब वह 4 साल के थे तब उनकी बहन बाथरूम में थी। वह बाहर खड़े थे तभी उनकी बहन ने जोर से बाथरूम का दरवाजा बंद किया और कमिंस की उंगली दरवाजे में दब गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी उंगली काटनी पड़ी।