- Home
- Sports
- Cricket
- धोनी-कोहली नहीं, ये हैं IPL में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज, इस खिलाड़ी ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड्स
धोनी-कोहली नहीं, ये हैं IPL में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले बल्लेबाज, इस खिलाड़ी ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड्स
- FB
- TW
- Linkdin
क्रिस गेल
सबसे ज्यादा छक्के लगाने की बात हो, और क्रिस गेल का नाम ना आए ऐसा तो हो नहीं सकता। इस लिस्ट में भी गेल सबसे पहले नंबर पर हैं। उन्होनें आईपीएल के कुल 132 मैचों में 349 छक्के लगाए हैं। आईपीएल में अबतक गेल 4772 रन बना चुके हैं।
एबी डीविलियर्स
दूसरे नंबर पर आते हैं एबी डीविलियर्स। मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ियों में दूसरे नंबर पर है। डीविलिर्स ने 169 मैच खेलकर 235 छक्के लगाए हैं। उनके कुल रन 4849 हैं।
एमएस धोनी
हेलिकॉप्टर शार्ट के लिए मशहूर भारत के पूर्व कप्तान और सीएसके के स्टार प्लेयर महेंद्र सिंह धोनी तीसरे नंबर पर हैं। धोनी ने 204 मैचों में कुल 216 छक्के लगाए है और वह कुछ ही छक्के दूर है, दूसरे नंबर पर आने के लिए। धोनी ने आईपीएल में अबतक 4632 रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा
चौथे नंबर पर आते हैं हिटमैन रोहित शर्मा। उन्होंने 200 मैचों में 213 छक्के लगाए हैं। रोहित ने आईपीएल में अबतक 5230 रन भी बनाए है और 5 बार अपनी टीम को आईपीएल का खिताब जिताया है।
विराट कोहली
इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं विराट कोहली। बेंगलुरु टीम के कैप्टन और स्टार प्लेयर कोहली ने अबतक आईपीएल के 192 मैचों में 202 छक्के मारे हैं। हालांकि कोहली ने इन सभी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन 5412 बनाए हैं।
डेविड वॉर्नर
6वें नंबर पर आते है डेविड वॉर्नर। इन्होंने 142 मैचों में कुल 195 छक्के मारे हैं। साथ ही 5254 रन बनाए हैं।
सुरेश रैना
इस लिस्ट में नंबर 7 पर हैं सुरेश रैना। उन्होंने अबतक 193 मैचों में 194 छक्के लगाए हैं। रैना ने आईपीएल में कुल 5368 रन बनाए हैं, जो विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन हैं। बता दें कि रैना ने आईपीएल का 13वां सीजन नहीं खेला था।