- Home
- Sports
- Cricket
- पति के मैच के दौरान नताशा के फोन में देख रोहित की वाइफ ने दिया ऐसा रिएक्शन, सभी का मुंह रहा खुला का खुला
पति के मैच के दौरान नताशा के फोन में देख रोहित की वाइफ ने दिया ऐसा रिएक्शन, सभी का मुंह रहा खुला का खुला
- FB
- TW
- Linkdin
सुपर एंटरटेनिंग रहा मैच
आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) के पांचवे मैच में शाहरुख खान की फ्रेंजाइजी वाली टीम एक समय मैच पर जबरदस्त पकड़ बनाई हुई थी। ऐसा लग रहा था कि ये मैच मुंबई के हाथ से निकल गया। लेकिन नीता अंबानी की टीम मुंबई इंडियंस ने जबरदस्त अंदाज में वापसी करते हुए कोलकाता की टीम को करारी शिकस्त दी और 4 रन से मैच जीत लिया।
पति की परफॉर्मेंस देख दिया ऐसा रिएक्शन
मुंबई इंडियंस की धांसू परफॉर्मेंस देखकर स्टैंड्स में बैठी रोहित, हार्दिक और क्रुणाल पंड्या की वाइफ ने ऐसा रिएक्शन दिया कि कैमरामैन ने भी उसे कैप्चर कर लिया। बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित की टीम ने 152 रन बनाए। जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवर में 142 रन ही बना पाई।
खुला रह गया मुंह
नताशा स्टेनकोविक अपने फोन में रितिका सजदेह (रोहित शर्मा की वाइफ) और अपनी जेठानी पंखुड़ी शर्मा (क्रुणाल पंड्या की वाइफ) को मैच के कुछ मोमेंट्स दिखा रही हैं, जिसे देखकर सभी का मुंह खुला का खुला रह गया।
इंजर्ड हुए कप्तान रोहित
इस मैच के दौरान एक वक्त ऐसा भी आया जब रितिका शॉक्ड रह गई थी। दरअसल, 14वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा 71 महीने बाद बॉलिंग करने आए, लेकिन बॉल फेंकने से पहले ही उनका पैर मुड़ गया, जिसे देख उनकी पत्नी डर गई। हालांकि कुछ मिनटों में रोहित ठीक हो गए और 1 ओवर पूरा किया, जिसमें उन्होंने 9 रन दिए। बता दें कि इससे पहले शर्मा जी ने 7 मई 2014 को आखिर बार गेंदबाजी की थी।
स्वैग में नजर आईं नताशा
वहीं, नताशा की बात की जाए तो, आंखो में चश्मा, पिंक कलर का ऑफशोल्डर टॉप और जींस पहने वह हार्दिक और उनकी टीम को चीयर करने पहुंची। लेकिन इस मैच में उनके पति ज्यादा कमाल नहीं कर पाए और 17 बॉलों पर 15 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार हो गए।
क्रुणाल की वाइफ का खूबसूरत अंदाज
हार्दिक पंड्या की भाभी और क्रुणाल पंड्या की वाइफ पंखुड़ी ब्लू कलर की डेनिम ड्रेस और खुले बालों में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। उनके पति ने सही समय पर मुंबई को ब्रेक थ्रू दिलवाया और शाकिब अल हसन को 9 रन पर चलता किया। उन्होंने 4 ओवर में महज 13 रन दिए। हालांकि बल्लेबाजी में वो भी भाई की तरह 15 रन बनाकर आउट हो गए थे।
मुंबई इंडियंस की पहली जीत
बता दें कि, ये आईपीएल के इस सीजन में मुंबई की पहली जीत है, जिसकी खुशी टीम के खिलाड़ी और उनके सपोटर्स के चहरे पर साफ नजर आई। 5 बार टीम को खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा ने एक बार फिर दिखा दिया, कि क्यों उन्हें आईपीएल का सबसे सफल कप्तान कहा जाता है।