- Home
- Sports
- Cricket
- 10 फोटो में देखिए CSK और KKR के मैच का रोमांच, क्यों हवा में उछलने लगे थे आंद्रे रसेल
10 फोटो में देखिए CSK और KKR के मैच का रोमांच, क्यों हवा में उछलने लगे थे आंद्रे रसेल
स्पोर्ट्स डेस्क. रविवार को IPL में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच रोचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में चेन्नई को आखिरी गेंद पर 2 विकेट से जीत मिली। इस जीत के साथ ही धोनी (MS DHONI) की टीम एक बार फिर से टेबल प्वाइंट में टॉप पर पहुंच गई है। जबकि KKR 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। अंतिम ओवरों में रवीन्द्र जड़ेजा ने शानदार खेल दिखाते हुए मात्र 8 गेंदों मे 2 छक्के और 2 चौके की मदद से 22 रन की पारी खेली। हम आपको इस मैच के 10 खास लम्हों की तस्वीर आपके लिए लेकर आए हैं। आइए देखते हैं फोटो के जरिए इस शानदार मैच की के कुछ खास मोमेंट।
- FB
- TW
- Linkdin
लॉकी फर्ग्युसन की बांउसर गेंद झेलने के बाद सुरेश रैना का अदांज इस तरह था। लॉकी फर्ग्युसन ने इस मैच में 4 ओवरों में 33 रन देकर एक विकेट लिया।
फोटो- iplt20.com
मैच के दौरान सुरेश रैना को रन आउट करने की कोशिश करते KKR के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक। हालांकि रैना ने ड्राइव लगाकर आउट होने से बच गए।
फोटो- iplt20.com
मैच के दौरान गेंद को पकड़ने के लिए फील्ड में रनिंग करते CSK के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी।
फोटो- iplt20.com
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़। बांउड्री के पास कैच पकड़ने की कोशिश करते हुए लेकिन वो इस कैच को पकड़ नहीं पाए थे।
फोटो- iplt20.com
आंद्रे रसेल इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। शार्दूल ठाकुर ने उन्हें 20 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया।
फोटो- iplt20.com
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए KKR के सुनील नरेन। नरेन ने इस मैच में 4 ओवरों में 41 रन देकर 3 विकेट लिए।
फोटो- iplt20.com
सुरेश रैना भी इस मैच में कमाल नहीं दिखा सके। रैना को रन आउट करते हुए वरुण चक्रवर्ती। रैना ने इस मैच में 11 रन बनाए।
फोटो- iplt20.com
KKR के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की बॉल पर धोनी क्लीन बोल्ड हुए। उन्होंने 4 गेंदों में 1 रन बनाए।
फोटो- iplt20.com
मैच के आखिरी ओवरों में रवीन्द्र जडे़जा ने शानदार खेल दिखाया। उन्होंने अपनी पारी में 8 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली। प्रसिद्ध कृष्णा की बॉल पर सिक्स लगाते जड़ेजा।
फोटो- iplt20.com
विकेटकीपर दिनेश कार्तिक से कैच छूटने के बाद आंद्रे रसेल का रिएक्शन ऐसा था। वो जमीन े करीब 2 फीट ऊपर की ओर उछल पड़े।
फोटो- iplt20.com