- Home
- Sports
- Cricket
- IPL 2021: किसी को मिली कप्तानी, तो कोई कर रहा डेब्यू, इस सीजन इन 10 खिलाड़ियों पर होगी नजर
IPL 2021: किसी को मिली कप्तानी, तो कोई कर रहा डेब्यू, इस सीजन इन 10 खिलाड़ियों पर होगी नजर
- FB
- TW
- Linkdin
अर्जुन तेंदुलकर
इस सीजन मुंबई इंडियंस के स्कॉड में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) शामिल किया गया। उन्हें मैदान पर देखना काफी दिलचस्प होगा। इस साल क्लब क्रिकेट के ग्रुप ए के मैच में उन्होंने 31 गेंदों में नाबाद 77 रन की पारी खेली थी और 41 रन देकर तीन विकेट झटके थे। इससे पहले अर्जुन तेंदुलकर ने इसी साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलकर मुंबई की सीनियर टीम में डेब्यू किया था।
ऋषभ पंत
इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने 23 साल के ऋषभ पंत पर विश्वास जताते हुए उन्हें टीम का कप्तान बनाया है। श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के कारण पंत टीम की कप्तानी संभालेंगे। पिछले कुछ समय से वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने शानदार पारियां खेली, जिसका फल उन्हें इस बार आईपीएल में मिला है।
संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स ने भी इस साल युवा खिलाड़ी संजू सैमसन को टीम का कप्तान बनाया है। ऐसे में उनकी कप्तानी में टीम क्या कमाल करती है, ये देखने वाली बात होगी। सैमसन इससे पहले डोमेस्टिक क्रिकेट में केरल के लिए कप्तानी कर चुके हैं लेकिन आईपीएल में वह पहली बार लीडर की भूमिका में नजर आएंगे।
कृष्णप्पा गौतम
कर्नाटक के यंग खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) अबतक के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 9.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा है। इस साल उन्होंने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने अबतक 62 टी20 मैचों में 41 विकेट और 594 रन बनाए हैं।
ग्लेन मैक्सवेल
इस आईपीएल में जिस खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा निगाहें ग्लेन मैक्सवैल हैं। पंजाब का साथ छुटने के बाद वह बेंगलुरु में क्या कमाल करते हैं, ये देखने लायक होगा। इस साल विराट की कप्तानी वाली टीम ने उन्हें 14.25 करोड़ रुपये में खरीदा है।
युधवीर सिंह चरक
जम्मू के रहने वाले यंग खिलाड़ी युधवीर सिंह चरक (Yudhvir Charak) को मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया है। चरक ने 12 नवंबर 2019 को हैदराबाद के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू किया था। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 2 मैचों में 132 रन और 2 विकेट अपने नाम किए है। वहीं 6 टी20 मैचों में उन्होंने 189 रन और 3 विकेट हासिल किए हैं।
शाहरुख खान
तमिलनाडू के शाहरुख खान पर इस बार सबकी निगाहें टिकीं है। इस साल पंजाब ने उन्हें बेस प्राइस से 25 गुना ज्यादा कीमत पर खरीदा, जबकि 2020 में उनपर 1 रुपये भी बोली नहीं लगी थी। 25 साल के शाहरुख ने इस साल मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली तमिलनाडु की टीम के लिए दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में 19 गेंदों पर नाबाद 40 बनाए थे। वहीं लिस्ट ए के लिए उन्होंने 20 मैचों में 286 रन और 31 टी 20 मैच में 293 रन बनाए हैं।
जाय रिचर्डसन
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जाय रिचर्डसन को पंजाब किंग्स ने 14 करोड़ रुपए की मोटी रकम पर खरीदा था। अब देखना होगा कि इस सीजन ये क्या कमाल करते हैं ? बता दें, कि बिग बैश लीग 2020-21 में शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 29 विकेट चटकाए थे। वे अब तक बिग बैश लीग के 53 मैच में 69 विकेट ले चुके हैं।
मो. अजहरुद्दीन
केरल के ओपनिंग बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन आईपीएल2021 में विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी के लिए खेलते नजर आएंगे। इस साल सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अजहर ने केरल की टीम से खेलते हुए मुंबई के खिलाफ 37 गेंद पर सेंचुरी बनाई थी। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने 24 टी20 मैच में 451 रन अपने नाम किए हैं।
शेल्डन जैक्सन
इस बार केकेआर (KKR) की टीम ने युवा खिलाड़ी शेल्डन जैक्सन को अपनी टीम में शामिल किया है। 2017 में इस खिलाड़ी ने कोलकाता की ओर से 4 मैच खेले थे, लेकिन वह सिर्फ 38 रन बना पाए थे। इस बार फिर टीम ने उनपर विश्वास जताया है।