- Home
- Sports
- Cricket
- मैच हारा लेकिन स्पेशल क्लब में हुई रोहित शर्मा की एंट्री मुंबई इंडियंस के खिलाफ दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड
मैच हारा लेकिन स्पेशल क्लब में हुई रोहित शर्मा की एंट्री मुंबई इंडियंस के खिलाफ दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट में आए दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ बुधवार को खेले गए आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 23वें मुकाबले में, जहां मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ, वो आईपीएल के इतिहास में लगातार 5 मैच हारने वाली पहली टीम बन गई। तो वहीं, टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की स्पेशल क्लब में एंट्री हो गई और वह t20 करियर में 10000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। हालांकि, उनसे पहले 6 और खिलाड़ी 10000 रन (10000 runs in T20 international) के क्लब में शामिल हो चुके हैं। आइए आपको बताते हैं उन 7 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने t20 करियर में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं...
| Published : Apr 14 2022, 08:00 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
क्रिस गेल
इस लिस्ट में पहले नंबर पर वेस्टइंडीज के खिलाड़ी और यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल है। जिन्होंने अब तक कुल 463 t20 इंटरनेशनल मैच में 14562 रन बनाए हैं। टी-20 में 10 हजार का आंकड़ा पूरा करना वाले वह पहले बल्लेबाज हैं। उन्होंने सबसे तेज 285 पारियों में 10 हजार रनों का आंकड़ा छू लिया था।
विराट कोहली
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली भी कुछ ही समय पहले 10 हजार रनों वालों क्लब में शानिल हुए हैं। उन्होंने 330 मैचों में 10379 रन बनाए हैं। रन-मशीन कोहली 299 पारियों में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे।
शोएब मलिक
पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक भी 10000 t20 की लिस्ट में शामिल है। उन्होंने 472 मैचों में 11698 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें- इतनी लग्जीरियस लाइफ जीता है RCB का ये खिलाड़ी, रजनीकांत का है पड़ोसी, देखें घर की इनसाइड फोटोज
किरॉन पोलार्ड
वेस्टइंडीज के एक और खिलाड़ी किरॉन पोलार्ड भी इस लिस्ट में शामिल हैं। जिन्होंने 586 मैचों में 11484 रन अपने नाम किए हैं।
एरोन फिंच
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आरोन फिंच ने भी पिछले साल दिसंबर में ये कारनामा किया और उन्होंने अपनी 327वीं पारी में 10,000 रन पूरे किए। वह अबतक 348 मैचों में 10499 रन बना चुके हैं।
डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीम का हिस्सा रहे डेविड वॉर्नर 10000 रन की लिस्ट में शामिल है उन्होंने 315 मैचों में 10373 रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा
इस लिस्ट में सातवें नंबर पर भारतीय और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा है। जिन्होंने 375 मैचों में 10003 रन अपने नाम किए हैं। बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। इसके साथ ही आईपीएल में उनके नाम 502 चौके भी हो गए हैं।
ये भी पढ़ें- IPL 2022 CSK vs RCB शिवम दुबे और रॉबिन उथप्पा की बल्लेबाजी ने चेन्नई सुपर किंग्स को दिलाई पहली जीत