- Home
- Sports
- Cricket
- IPL 2022 में बुरी तरह फ्लॉप हुए यह 7 सुपरस्टार, ना चला रोहित का बल्ला ना मयंक ने खेली बड़ी पारी
IPL 2022 में बुरी तरह फ्लॉप हुए यह 7 सुपरस्टार, ना चला रोहित का बल्ला ना मयंक ने खेली बड़ी पारी
- FB
- TW
- Linkdin
रोहित शर्मा
आईपीएल 2022 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की जो हालत हुई वह पिछले 15 सालों में कभी नहीं हुई। टीम ने इस सीजन बेहद निराशाजनक परफॉर्मेंस दी और आखिरी पायदान पह रहकर अपना सफर खत्म किया। वहीं, रोहित शर्मा का बल्ला भी इस सीजन काफी शांत रहाष कुछ मैचों को छोड़ दिया जाए तो उन्होंने अपने बल्ले से रन नहीं बनाए। इस पूरे सीजन 14 मैचों में उन्होंने 268 रन बनाए।
ईशान किशन
मेगा ऑक्शन में 15.25 करोड़ में बिकने वाले ईशान किशन ने इस आईपीएल के सीजन फैंस समेत अपनी फ्रेंचाइजी को भी खूब निराश किया। 14 मैचों में उन्होंने केवल 418 रन अपने नाम किए। सिर्फ 1 मैच में ही उन्होंने नाबाद 81 रनों की पारी खेली थी। मुंबई इंडियंस की हार का बड़ा कारण यह भी है कि दोनों ही सलामी बल्लेबाज अपनी टीम को मजबूती नहीं दे पाए।
केन विलियमसन
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान होने के बाद भी न्यूजीलैंड के स्टार प्लेयर केन विलियमसन ज्यादा कमाल नहीं कर पाए। उन्होंने 13 मुकाबले खेले जिसमें उन्होंने केवल 216 रन ही बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 100 से कम रहा। नतीजा यह रहा कि उनकी टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई।
शाहरुख खान
अपने बल्ले से पिछले सीजन कमाल करने वाले युवा बल्लेबाज शाहरुख खान से इस सीजन फैंस और फ्रेंचाइजी को बड़ी उम्मीद थी। इसी के चलते पंजाब किंग्स ने उन्हें रिटेन किया था, लेकिन इस साल उन्होंने बेहद ही निराशाजनक परफॉर्मेंस दी। उन्होंने 8 मैचों में केवल 170 रन ही बनाए।
किरॉन पोलार्ड
आईपीएल के सबसे घातक बल्लेबाजों में से एक किरोन पोलार्ड का आईपीएल 2022 का सफर भी उतना धमाकेदार नहीं रहा। इस सीजन पोलार्ड ने 11 मैचों में 144 रन ही बनाए। नतीजा यह हुआ कि मुंबई इंडियंस लगातार आठ मुकाबले हारी और लीग से बाहर ही हो गई।
अनुज रावत
रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने कई युवा खिलाड़ियों पर इस बार भरोसा जताया है। जिसमें से रजत पाटीदार तो उनकी उम्मीदों पर खरा उतरे, लेकिन विराट कोहली के बाद बल्लेबाजी करने आए अनुज रावत ने टीम और फैंस को खासा निराश किया। आईपीएल के 8 मैचों में उन्होंने 129 रन ही अपने नाम किए है।
मयंक अग्रवाल
आईपीएल 2022 में बहुत सी टीमों के कप्तान इस बार अप टू द मार्क नहीं रहे। हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को छोड़ दिया जाए तो किसी भी कप्तान ने अच्छी पारी नहीं खेली। उन्हीं में से एक है मयंक अग्रवाल, जो पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे थे। इस सीजन उन्होंने 13 मैचों में केवल 196 रन ही बनाए। नतीजा यह हुआ कि उनकी टीम छठे नंबर पर रहकर प्लेऑफ की जंग भी नहीं खेल पाई।
ये भी देखें : Asia Cup हॉकी टूर्नामेंट: ड्रॉ हुआ भारत पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला, भारत की ओर से कार्ति सेल्वम ने किया गोल
अनुष्का शर्मा से लेकर कैंडिस वॉर्नर तक ये है IPL के 10 स्टार्स क्रिकेटर्स की सुपर हॉट वाइफ