- Home
- Sports
- Cricket
- IPL Auction 2023: कौन हैं मयंक डागर जिन्हें हैदराबाद ने 1.6 करोड़ में खरीदा, सहवाग से क्या है खास कनेक्शन
IPL Auction 2023: कौन हैं मयंक डागर जिन्हें हैदराबाद ने 1.6 करोड़ में खरीदा, सहवाग से क्या है खास कनेक्शन
- FB
- TW
- Linkdin
1.60 करोड़ में बिके मयंक
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मयंक डागर को 1.6 करोड़ रुपए में खरीदा है जबकि उनका बेस प्राइस सिर्फ 20 लाख रुपए था। मयंक ने बेस प्राइस से करीब 8 गुना जंप किया है और हैदराबाद की टीम का हिस्सा बने हैं।
पंजाब ने खरीदा लेकिन डेब्यू नहीं
पिछले सत्र में मयंक पर पंजाब किंग्स इलेवन ने भरोसा जताया था लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला जिसकी वजह से उनका टैलेंट दुनिया के सामने नहीं आ सका। हालांकि मयंक डागर घरेलू क्रिकेट में कई धमाकेदार पारियां खेल चुके हैं। उन्हें बस एक मौके की तलाश है।
हैदराबाद ने मयंक अग्रवाल को भी खरीदा
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने मयंक अग्रवाल को भी अपनी टीम में शामिल किया है। साथ ही एडम मार्करम, हैरी ब्रुक्स, क्लासेन जैसे प्लेयर्स को हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया है।
26 साल के युवा ऑलराउंडर
मयंक डागर का उम्र सिर्फ 26 साल है और तेज गेंदबाजी के साथ ही शानदार बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखते हैं। वीरेंद्र सहवाग के भांजे हैं तो जाहिर सी बात है सहवाग ने उन्हें चौके-छक्के जड़ने के टिप्स जरूर दिए होंगे। ऐसे में क्रिकेट फैंस को मयंक के खेल का लुत्फ उठाने में आनंद आएगा।
क्या है मयंक का रिकॉर्ड
मयंक डागर ने अभी तक 28 फर्स्ट क्लास के मैच खेले हैं। साथ ही 47 मैच लिस्ट ए के और 44 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 8553 रन बनाए हैं। साथ ही कुल 44 विकेट भी उनके नाम हैं। टी20 करियर में शानदार इकानमी रेट वाले मयंक की गेंदबाजी स्किल भी काबिलेतारीफ है।
यह भी पढ़ें
IPL Auction 2023: कौन हैं वह 5 बाजीगर जो पहले अनसोल्ड रहे फिर छप्पर फाड़कर बरसे नोट