- Home
- Sports
- Cricket
- IPL Auction 2023: यंग और टैलेंटेड अनकैप्ड प्लेयर्स पर भी खेला गया करोड़ों का दांव, जानें कौन-कौन बना करोड़पति
IPL Auction 2023: यंग और टैलेंटेड अनकैप्ड प्लेयर्स पर भी खेला गया करोड़ों का दांव, जानें कौन-कौन बना करोड़पति
- FB
- TW
- Linkdin
5.5 करोड़ में दिल्ली वाले हुए मुकेश कुमार
बिहार के रहने वाले मुकेश कुमार पर दिल्ली कैपिटल्स ने दांव लगाया है और 5.5 करोड़ रुपए में खरीदा है। मुकेश की बेस प्राइस सिर्फ 20 लाख रुपए थी लेकिन दिल्ली ने उन्हें 5.5 करोड़ में खरीदकर चौंका दिया है। मुकेश ने हाल ही में इंडिया ए की तरफ से न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ खेला था।
2.6 करोड़ में बिके विव्रांत शर्मा
विव्रांत शर्मा मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। विव्रांत पर सबसे ज्यादा बोली सनराइजर्स हैदराबाद ने लगाई और उन्हें 2.6 करोड़ रुपए में खरीदा। ए लिस्ट क्रिकेट में विव्रांत ने 14 मैच खेले हैं और 519 रन बनाए हैं। विव्रांत बेहतरीन ऑलराउंडर हैं गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
मयंक डागर हुए हैदराबादी
वीरेंद्र सहवाग के भांजे और हिमाचल के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाले मयंक डागर को 1.6 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा है। पंजाब किंग्स की टीम में वे शामिल रहे थे लेकिन डेब्यू नहीं कर पाए थे। 20 लाख की बेस प्राइस के बाद भी 1.6 करोड़ में बिकने वाले मयंक ने सबको चौंका दिया।
90 लाख में कोलकाता गए जगदीशन
नारायण जगदीशन ने हाल ही में संपन्न हुई विजय हजारे ट्रॉफी में एक नहीं दो नहीं बल्कि 5 शतक जड़े थे। पिछली बार वे चेन्नई से जुड़े थे लेकिन टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है। अब 20 लाख की प्राइस मनी के बाद जगदीशन को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 90 लाख की बोली लगाकर खरीद लिया है।
इन खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश
आईपीएल के मिनी ऑक्शन में मुकेश कुमार, एन जगदीशन, मयंक डागर, विव्रांत शर्मा पर पैसों की बारिश हुई और ये सभी अनकैप्ड प्लेयर्स हैं। इनमें से सबसे ज्यादा दांव 5.5 करोड़ रुपए का लगा जबकि एन जगदीशन 50 लाख में बिके।
यह भी पढ़ें