- Home
- Sports
- Cricket
- 12 साल पहले आज के दिन ही शुरू हुआ था IPL, 3 घंटे में बदल गई थी इस स्टार खिलाड़ी की जिंदगी
12 साल पहले आज के दिन ही शुरू हुआ था IPL, 3 घंटे में बदल गई थी इस स्टार खिलाड़ी की जिंदगी
नई दिल्ली. आज से ठीक 12 साल पहले दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग की शुरुआत हुई थी। साल 2008 में जब इस टूर्नामेंट का पहला मैच खेला गया तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि यह लीग आने वाले समय में इतनी बड़ी और अहम हो जाएगी। इसी दिन न्यूजीलैंड के ओपनर ब्रेडन मैक्कुलम ने 158 रनों की शानदार पारी खेली थी और सिर्फ 3 घंटे में ही उनकी जिंदगी बदल गई थी। टीम कप्तान से लेकर मालिक तक सब उनके दीवाने थे और शाहरुख ने उन्हें बुलाकर कहा था कि आप हमेशा टीम के साथ रहेंगे। IPL का पहला सीजन सफल रहा था और राजस्थान की टीम ने खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद आने वाले सीजन भी सुपरहिट रहे और चेन्नई, मुंबई जैसी टीमों ने अपना दबदबा बनाया। कोरोना वायरस के कारण इस टूर्नामेंट का 13वां सीजन अनिश्चित समय के लिए टाल दिया गया है। अगर यह महामारी नहीं फैली होती तो आज इस टूर्नामेंट का 13वां सीजन अपना आधा पड़ाव पार कर चुका होता। आइए जानते हैं इस टूर्नामेंट और क्या खास हुआ।
- FB
- TW
- Linkdin
न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम ने पहले ही मैच में 73 गेंदों में 158 रन बनाए थे। उन्होंने इस पारी में 13 छक्के और 10 चौके लगाए थे।
लंबे समय तक मैक्कुलम की यह पारी IPL की सबसे बड़ी पारी बनी रही थी। बाद में क्रिस गेल ने 175 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
क्रिस गेल ने बेंगलुरू के लिए खेलते हुए 66 गेंदों में 175 रन बनाए थे। उनकी यह पारी अभी भी IPL की सबसे बड़ी पारी है।
अब तक IPL के कुल 12 सीजन खेले गए हैं। इस टूर्नामेंट का दूसरा सीजन साउथ अफ्रीका में खेला गया था।
साल 2014 में भारत में चुनाव होने के कारण इस टूर्नामेंट के शुरुआती मैच दुबई में खेले गए थे।
IPL में पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी भी खेलते थे और सोहेल तनवीर ने शानदार प्रदर्शन भी किया था। बाद में भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खी के चलते पाकिस्तान के खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया।
मुंबई इंडियंस इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम रही है। इस टीम ने 4 बार खिताब अपने नाम किया है।
मुंबई के बाद चेन्नई सुपरिकंग्स ने 3 बार खिताब जीता है। हालांकि चेन्नई का जीत प्रतिशत बाकी सभी टीमों से बेहतर है।
IPL ने भारत को कई शानदार खिलाड़ी दिए हैं। हार्दिक पांड्या और बुमराह जैसे खिलाड़ी अब स्टार बन चुके हैं।
IPL के आने से युवा खिलाड़ियों के लिए इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ खेलने का अच्छा मौका मिला है।