- Home
- Sports
- Cricket
- किसी हीरोइन से कम नहीं KKR के स्टार क्रिकेटर की पत्नी, पेशे से हैं इंटीरियर डिजाइनर
किसी हीरोइन से कम नहीं KKR के स्टार क्रिकेटर की पत्नी, पेशे से हैं इंटीरियर डिजाइनर
- FB
- TW
- Linkdin
कोलकाता नाइटराइडर्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश राणा ने पिछले ही साल अपनी गर्लफ्रेंड साची मारवाह से शादी की हैं। साची पेशे से इंटीरियर आर्किटेक्ट हैं। वे खुद के नाम से एक डिजाइन स्टूडियो चलाती हैं।
दिल्ली की रहने वाली साची कहती हैं कि मुझे पार्टी करना और लोगों के साथ दोस्ती करना पसंद है, वहीं राणा एक बेहद ही शर्मीले लड़के हैं।
आईपीएल मैच के दौरान साची को अधिकतर नीतीश और उनकी टीम को चियर करते देखा जाता था। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट 'वेलवेट डॉट कोक' के नाम से है, जिसके लगभग 13 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
साची की खूबसूरती के कायल उनके फैंस भी हैं और उनके एक-एक पोस्ट पर हजारों लाइक मिलते है। इन तस्वीरों में वह किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही हैं।
साची और नीतीश की जोड़ी काफी खूबसूरत लगती है। उनकी पत्नी कहती हैं कि हमारे दोस्त हम दोनों को टॉम और जेरी कहते हैं क्योंकि मैं और राणा अक्सर एक-दूसरे से लड़ते रहते हैं।
साची मरवाह ने बताया कि बैडरूम में भी हमारे बीच झगड़े होते है और कई बार तो छोटा से तकिए के लिए भी हम लड़ने लगते हैं। हालांकि उनके ये क्यूट झगड़े लोगों को बहुत पसंद आते है।
बता दें कि नीतीश राणा दिल्ली से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। आईपीएल में वह केकेआर के प्लेयर हैं। नीतीश उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब आईपीएल 2018 में बैंगलोर के खिलाफ उन्होंने दो गेंदों पर लगातार एबी डीविलियर्स और विराट कोहली को आउट किया था। विराट का विकेट लेने के बाद राणा जोश में होश खो बैठे और भारतीय कप्तान को अपशब्द कह डाले। हालांकि बाद में उन्होंने अपनी इस हरकत पर माफी भी मांगी थी।