IPL2021 के लिए तैयार है 'शेर', 1-2 नहीं बल्कि 3 बैट लेकर मैदान पर पहुंचे MS Dhoni
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के पिछले सीजन में अपनी हार के बाद धोनी की टीम चैन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस बार पूरी दमखम के साथ मैदान पर आने वाली है। इसके लिए सीएसके ने 1 महीने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी है। बता दें कि इस बार आईपीएल (IPL2021) का आयोजन भारत में 9 अप्रैल से 30 मई तक किया जाएगा। ऐसे में धोनी (MS Dhoni) इस बार अपनी टीम को जीताने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं, इसलिए वह एक-दो नहीं बल्कि 3-3 बल्ले लेकर मैदान पर आते नजर आए। बता दें कि धोनी अक्सर अपनी स्ट्रैंथ बढ़ाने के लिए 2 बल्लों से प्रैक्टिस करते थे। आइए आपको भी दिखाते हैं आईपीएल से पहले सीएसके की तैयारी जीत की।
- FB
- TW
- Linkdin
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। धोनी के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने भी नेट्स पर प्रैक्टिस शुरू कर दी है, जिसकी तस्वीरें सीएसके के सोशल मीडिया पेज पर भी शेयर की गई है।
धोनी के अलावा, दिग्गज बल्लेबाज अंबाती रायडू, रुतुराज गायकवाड़ और कुछ अन्य लोग चैन्नई में चल रहे शिविर का हिस्सा बनें। हाल ही में हुई खिलाड़ियों की नीलामी में टीम के साथ जुड़े तमिलनाडु के एन जगदीसन, आर साई किशोर और सी हरि निशांत ने धोनी और रायुडू के साथ प्रैक्टिस की।
नियम के अनुसार प्रैक्टिस पर आने से पहले सभी खिलाड़ियों का आरटी-पीसीआर कोविड टेस्ट किया गया। सीएसके के खिलाड़ियों ने अपना क्वारंटीन पीरियड को पूरा किया और सोमवार से ट्रेनिंग का हिस्सा बने।
सीएसके के ऑफिशल पेज पर धोनी सहित अन्य खिलाड़ियों की तैयारी की तस्वीरें शेयर की जा रही है। इस फोटो में सीएसके के कप्तान धोनी तीन-तीन बैट लेकर प्रैक्टिस के लिए जाते नजर आ रहे हैं।
सीएसके ने पिछले महीने मिनी ऑक्शन में ऑलराउंडर के रूप में इंग्लैंड के मोइन अली को 7 करोड़ रुपये में खरीदा था, इसके अलावा कर्नाटक के ऑलराउंडर के कृष्णप्पा गौथम को 9.25 करोड़ रुपये मेंऔर चेतेश्वर पुजारा को 50 लाख रुपये में अपने स्क्वाड में शामिल किया था।
बता दें कि इस साल के आईपीएल की शुरुआत पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच चेन्नई में 9 अप्रैल को मैच से होगी। तीन बार के चैंपियन सीएसके इस साल अपने पूरे दमखम के साथ आईपीएल में आने वाली है। सीएसके का पहला मुकाबला 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के साथ होगा।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्क्वाड में एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, एन जगदीसन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम कर्रन, जॉश हेजलवुड, आर साई किशोर, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, कृष्णप्पा गौतम, चेतेश्वर पुजारा हरिशंकर रेड्डी, के भगत वर्मा और हरि निशांत शामिल हैं।