- Home
- Sports
- Cricket
- ये हैं IPL के सबसे महंगे गेंदबाज, जडेजा से पहले इन खिलाड़ियों ने बनाए 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन
ये हैं IPL के सबसे महंगे गेंदबाज, जडेजा से पहले इन खिलाड़ियों ने बनाए 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर में शुमार रवींद्र जडेजा (Ravindra jadeja) ने एक बार फिर बता दिया कि, क्यों उन्हें बड़े से बड़ा खिलाड़ी भी सर जडेजा कहकर बुलाता हैं। रविवार को मुंबई के वानखेड़े में खेले गए मैच में उन्होंने एक बार फिर अपने बल्ले से कारनामा करके दिखाया और 1 ओवर में 37 रन बनाए। जी हां, ये चमत्कार रवींद्र जडेजा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के साथ खेले गए मैच में करके दिखाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आखिरी ओवर में उन्होंने 5 छक्के, 1 चौका और 2 रन की मदद से 37 रन टीम के लिए बनाए और सीएसके का स्कोर 191 रन तक पहुंचाने में मदद की। इसके साथ ही जडेजा आईपीएल में 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। आइए आपको बताते हैं जडेजा से पहले किन खिलाड़ियों ने एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
रवींद्र जडेजा
आईपीएल के 14वें सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले हर्षल पटेल सबसे महंगे बॉलर साबित हुए। उन्होंने 1 ओवर में 37 रन दिए। वहीं, सर जडेजा आईपीएल में 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस ओवर में 6,6 6,6,2,6,4 यानी की 36 रन बनाए और 1 रन उन्हें नो बॉल का मिला।
क्रिस गेल
अबतक आईपीएल के 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था। 2011 में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए ये कारनामा किया था। इस ओवर में 4 छक्के और 3 चौके उनके बल्ले से निकले थे। यहां उन्हें भी 1 रन नो बॉल से मिला था और ये ओवर 7 गेंदों का हुआ था। ये ओवर कोची तस्कर करेला के गेंदबाज प्रशांत परमेश्वर ने डाला था। गेल 2012 में भी एक ओवर में 30 रन बना चुके हैं। उन्होंने ये कारनाम पुणे वॉरियर के गेंदबाज राहुल शर्मा के एक ओवर में किया था।
सुरेश रैना
सीएसके से दूसरे बल्लेबाज और मिस्टर आईपीएल इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के गेंदबाज परविंदर अवाना के एक ओवर में 32 रन बनाए थे।
विराट कोहली
1 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने कि लिस्ट में विराट कोहली न हो ऐसा कैसे हो सकता है। आरसीबी के कप्तान ने 2016 में गुजरात लायंस के शिविल कौशिक के ओवर में 1 ओवर में 30 रन बनाए थे। उन्होंने इस ओवर में 4 छक्के, 1 चौका और 2 रन दौड़कर पूरे किए थे।
वीरेंद्र सहवाग
पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी इस लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने 2008 को डेक्कन चार्जर्स की टीम के एंड्रू साइमंड के ओवर में 30 रन जड़े थे। इस ओवर में सहवाग ने 3 छक्के व 3 चौके लगाए थे।
राहुल तेवतिया
आईपीएल के 13वें सीजन यानी कि 2020 में राजस्थान रॉयल्स के राहुल तेवतिया ने पंजाब के शेल्डन कट्रोल खिलाफ एक ओवर में 30 रन लगाए थे। उन्होंने 5 गेंदों में लगातार छक्के जड़े थे।
शॉन मार्श
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श ने आईपीएल 2011 में पंजाब टीम की ओर से खेलते हुए एक ओवर में 30 रन थे। उन्होंने बेंगलुरु के जोहान वेथ के 1 ओवर में 3 छक्के और 3 चौके जड़े थे।
निकोलस पूरन
पंजाब किंग्स के खिलाड़ी निकोलस पूरन का ये सीजन अबतक बेहद खराब बीता हैं। लेकिन इस खिलाड़ी ने पिछले साल हैदराबाद के गेंदबाज अब्दुल समद के एक ओवर में 28 रन बनाए थे। उन्होंने 4 छक्के और 1 चौका लगाया था।
हार्दिक पंड्या
मुंबई इंडिंयस के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या 2017 में पुणे की टीम के अशोक डिंडा के एक ओवर में 28 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस ओवर में 4 छक्के और 1 चौका लगाया था।