- Home
- Sports
- Cricket
- IPL2021: इस सीजन कोहली नाम दर्ज हो सकते हैं ये 6 'विराट' रिकॉर्ड्स, पहले मैच में ही हो सकता है कमाल
IPL2021: इस सीजन कोहली नाम दर्ज हो सकते हैं ये 6 'विराट' रिकॉर्ड्स, पहले मैच में ही हो सकता है कमाल
स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट में किसी को रिकॉर्ड्स किंग्स कहा जाता है, तो वो हैं कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli)। जिन्होंने कम समय में वो मुकाम हासिल किया, जो बड़े से बड़ा खिलाड़ी भी नहीं कर पाता है। इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर आईपीएल तक में उनके नाम कई ऐसे बेहतरीन रिकॉर्ड्स दर्ज है। इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन से अभी तक कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज तो है ही, लेकिन 14वें सीजन (IPL2021) में वो कौन से रिकॉर्ड्स होंगे जो विराट कोहली तोड़ सकते हैं, आइए आपको बताते हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
आईपीएल के 14वें सीजन का पहला मैच 9 अप्रैल को पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। ये मैच चैन्नई के चेपॉक मैदान पर होगा।
हर किसी की नजर वर्ल्ड के धुरंधर बल्लेबाज और कप्तान विराट कोहली पर है, कि क्या वह इस साल अपनी टीम को खिताब दिलावाले है या जीत का सूखा इस बार भी झेलते हैं ? इसके साथ फैंस ये देखने के लिए भी एक्साइटेड हैं, कि कोहली इस सीजन कौन से रिकॉर्ड्स बनाते हैं ?
विराट कोहली इस सीजन सबसे ज्यादा 1 हजार रन बनाकर अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। जी हां, आईपीएल 2016 में उन्होंने सिर्फ 1 सीजन में ही 973 रन बनाए थे, जो एक सीजन में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड भी है।
विराट कोहली के बल्ले से शतक का इंतजार लंबे समय से बरकरार है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में सेंचुरी लगाई थी। वहीं, आईपीएल में कोहली ने आखिरी बार 2019 में ही शतक लगाया था और 2016 सीजन में 4 सेंचुरी ठोकी थीं। इस बार आईपीएल में वह अपने शतक का सूखा पूरा कर सकते हैं।
इतना ही नहीं विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा 6 हजार रन बनाने से सिर्फ 122 रन दूर हैं। फिलहाल उनके नाम 192 मैचों में 5878 रन हैं।
आईपीएल सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड यूनीवर्सल बॉस और पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। वहीं, कोहली के नाम अब तक आईपीएल में 5 शतक है। ऐसे में अगर इस सीजन वह 1 भी शतक लगाते हैं, तो क्रिस गेल की बराबरी कर लेंगे।
विराट कोहली IPL इतिहास में इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके नाम 184 पारियों में 201 छक्के और 503 चौके हैं। इस सीजन उनके पास इस रिकॉर्ड को कयाम रखने या इससे आगे निकलने का मौका है।
कोहली 2008 से आरसीबी का हिस्सा हैं। IPL का 14वां सीजन आ चुका है और कोहली अभी भी RCB के साथ ही हैं। इस सीजन में वह 8 मैच खेलते ही आईपीएल में 200 मैच भी खेले लेंगे और एक फ्रेंचाइजी से 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।