- Home
- Sports
- Cricket
- अदाओं में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को मात देती है इरफान पठान की बेगम, देखें नकाब के पीछे का खूबसूरत चेहरा
अदाओं में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को मात देती है इरफान पठान की बेगम, देखें नकाब के पीछे का खूबसूरत चेहरा
- FB
- TW
- Linkdin
इरफान पठान का जन्म 27 अक्टूबर 1984 को गुजरात के बड़ौदा में एक गरीब परिवार में हुआ। युसूफ और इरफान के पिता महमूद पठान मस्जिद में मुअज्ज़िन थे। दोनों भाइयों का बचपन बहुत गरीबी में बीता।
19 साल की उम्र में ही इरफान पठान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से अपना करियर शुरू किया। 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इरफान ने फाइनल मैच में पाकिस्तान को 16 रन देकर तीन विकेट महज चटकाए थे। इसके लिए इरफान को 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया था।
क्रिकेट के साथ- साथ इरफान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे हैं। 2003 में पठान ऑस्ट्रेलिया में भारतीय राजनयिक की बेटी शिवांगी देव मिले और लगभग 10 साल तक दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशन में थे। लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया।
इसके बाद इरफान पठान ने सफा बेग से 2016 में निकाह किया। इरफान पठान की पत्नी बेहद खूबसूरत हैं। वह किसी जमाने में टॉप की मॉडल रह चुकी हैं। लेकिन शादी के बाद से ही ग्लैमर की दुनिया से दूर है और अधिकतर हिजाब पहने ही नजर आती है।
सफा बेग इरफान से 10 साल छोटी है। वह हैदराबाद की रहने वाली है, लेकिन उन्होंने अपना पूरी बचपन सउदी अरब में बिताया है। वह शादी से पहले कम ही हिजाब नहीं पहनती थी।
दरअसल, इरफान की बेगम सफा पेशे से एक मॉडल रह चुकी हैं। उनकी तस्वीरें ईस्ट एशिया की कई बड़ी फैशन मैगजीन में छपती थी। जो आज भी गूगल पर मौजूद है।
इरफान से शादी के बाद से सफा लाइमलाइट से दूर हो गई है। कुछ समय पहले पत्नी की ब्लर फोटो शेयर करने पर इरफान को खूब ट्रोल भी किया गया था, जिसके बाद सफा ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए कहा था कि, मैंने अपनी पसंद से फोटो ब्लर की थी और यह पूरी तरह से मेरा फैसला था । इरफान का इससे कोई लेना-देना नहीं है।
इरफान पठान के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो, उन्होंने भारत के लिए 29 टेस्ट मैच में 1105 रन और 100 विकेट लिए है। वहीं, 120 वनडे में उनके नाम 1544 रन और 173 विकेट दर्ज है। इसके अलावा 26 टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 172 रन और 28 विकेट चटकाए है। फिलहाल वह टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 world cup 2021) में कमेंट्री पैनेल का हिस्सा है।
ये भी पढे़ं- T20 World Cup: स्टेडियम में इस तरह बेटे संग अपने पति को चीयर करने पहुंची भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा
पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भारत की हार का उड़ाया मजाक, तो भज्जी पाजी ने इस तरह दिया करारा जवाब