बल्ला नहीं इस बार असली तलवार के साथ जडेजा ने किया स्टंट, फैंस बोले वाह शेर
| Published : Apr 13 2020, 08:53 PM IST
बल्ला नहीं इस बार असली तलवार के साथ जडेजा ने किया स्टंट, फैंस बोले वाह शेर
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
दरअसल कोरोना वायरस के चलते देश में इस समय लॉकडाउन चल रहा है। लॉकडाउन के चलते भारतीय क्रिकेट टीम के तमाम क्रिकेटर्स इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं।
26
हर रोज कोई न कोई क्रिकेटर का वीडियों सोशल मीडिया पर जरूर दिखाई दे देता है। इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
36
अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट पर जडेजा ने असली तलवार को हाथ में लेकर अपना सेलिब्रेशन करतब दिखाया है। जडेजा को इस वीडियो में कमाल की तलवारबाजी करते हुए देखा जा सकता है।
46
हालांकि हमने जडेजा को यह करतब करते हुए कई बार देखा है पर इसबार का करतब थोड़ा अलग है। हमने पहले जहां बैट के साथ सेलीब्रेट करते हुए देखा है। वहीं इसबार सीधे तलवार से वो यह करतब कर रहे हैं।
56
जडेजा ने वीडियो के कैप्सशन में लिखा है कि तलवार एक बार अपनी चमक खो जरूर सकती है लेकिन वो हमेशा अपने मास्टर की आज्ञा का ही पालन करती है।
66
आपको बता दें कि इसस पहले जडेजा ने घुड़सवारी करते हुए भी अपनी एक वीडियो शेयर की थी जिसे लगों ने खूब पसंद किया था। लॉकडाउन के दौरान तमाम क्रिकेटर सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियोज शेयर कर रहे हैं जिससे कि वो अपने क्रिकेट फैंस के साथ जुड़े भी हैं और इससे उनका टाइम भी अच्छे से पास हो जा रहा है।