- Home
- Sports
- Cricket
- परचून की दुकान चलाने वाले पहले पति से दो बेटियां, शमी से शादी फिर विवाद के बाद कहां हैं हसीन जहां की 'लाडली'
परचून की दुकान चलाने वाले पहले पति से दो बेटियां, शमी से शादी फिर विवाद के बाद कहां हैं हसीन जहां की 'लाडली'
- FB
- TW
- Linkdin
2018 में जब शमी और हसीन जहां का विवाद सामने आया उस वक्त सैफुद्दीन और उनकी बेटियां भी मीडिया की सुर्खियां बनी थीं। 2010 में सैफुद्दीन ने हसीन जहां से तलाक ले लिया था। इसके बाद वो सूरी में एक दुकान चलाते आ रहे हैं।
2018 में टाइम्स ऑफ इंडिया ने उनके और बटी के हवाले से एक रिपोर्ट की थी। सैफुद्दीन के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया था कि तलाक के वक्त कोर्ट ने दोनों बच्चों को (बेटियां) हसीन जहां के साथ रहने का आदेश दिया था।
लेकिन शमी से हसीन जहां की शादी के बाद दोनों बेटियां वापस अपने पिता के घर आ गईं। शमी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें पहले से हसीन जहां की बेटियों के बारे में नहीं पता था। हसीन जहां उन्हें बहन की बेटियां बताकर सामने लाई थी। हसीन जहां की बड़ी करीब 16 साल से ज्यादा की है और 12वीं कर चुकी हैं। जबकि छोटी अभी 8वीं में पढ़ाई करती है।
इसी रिपोर्ट में सैफुद्दीन के हवाले से बताया गया था कि दोनों बेटियां शमी को 'पापा' कहकर बुलाती हैं। शमी-हसीन जहां विवाद के बाद अलग-अलग रहते हैं। दोनों का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। इस विवाद का असर सैफुद्दीन और उनकी बेटियों पर भी पड़ा।
सैफुद्दीन ने बताया था कि जब हसीन जहां ने शमी पर सार्वजनिक रूप से आरोप लगाए उसके बाद उनका परिवार लोगों के सवालों से परेशान हो गया था। लोग उनकी दुकान पर आते थे और जिससे उनका रिश्ता खत्म हो चुका है उससे जुड़ा सवाल पूछते थे।
इस विवाद का असर सैफुद्दीन की बेटियों पर भी पड़ा। बड़ी बेटी को भी स्कूल में अपने क्लासमेट्स के सवालों से जूझना पड़ता था।
बताते चलें कि हसीन जहां ने 2018 में शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि शमी के कई औरतों के साथ नाजायज संबंध हैं। क्रिकेटर पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाते हुए यह भी कहा था कि वो मैच फिक्सिंग में शामिल रहे।
हसीन जहां के आरोपों के बाद शमी को जांच से गुजरना पड़ा और इस विवाद का असर उनके करियर पर भी पड़ता नजर आया था। तमाम प्रक्रियाओं के बाद उन्हें फिक्सिंग के आरोपों से राहत मिली थी।
हाल ही में शमी ने घटना का ठीक-ठीक जिक्र तो नहीं किया था, लेकिन अपने जीवन के सबसे बुरे दौर को लेकर बताया कि अवसाद से वो इतना परेशान हो गए थे कि एक आत्महत्या तक करने की सोचने लगे थे।
लेकिन परिवार, टीम के खिलाड़ियों और स्टाफ की वजह से वो इस अवसाद से बाहर निकल गए थे।