- Home
- Sports
- Cricket
- जब मलिंगा के कारण अंपायर पर आग बबूला हो गए थे विराट कोहली, इस कारण IPL में झेलनी पड़ी थी हार
जब मलिंगा के कारण अंपायर पर आग बबूला हो गए थे विराट कोहली, इस कारण IPL में झेलनी पड़ी थी हार
- FB
- TW
- Linkdin
इंडियन प्रीमियर लीग में वैसे तो हमने कई बेहतरीन खिलाड़ी देखें हैं, लेकिन घुंघराले बाल वाले श्रीलंकाई बॉलर लसिथ मलिंगा को कौन भूल सकता है। लेकिन अब आईपीएल का ये बेहतरीन गेंदबाज हमें मुंबई की तरफ से खेलता नहीं दिखेगा।
आईपीएल में मलिंगा का रिकॉर्ड अबतक कोई नहीं तोड़ पाया है। मुंबई इंडियंस के ओर से कुल 122 मैच खेल चुके मलिंगा ने 170 विकेट चटकाए हैं। जिसमें सबसे बेस्ट 13 रन देकर पांच विकेट हासिल करना रहा है।
जी हां बुधवार को श्रीलंका के इस गेंदबाज ने फ्रैंचाइजी क्रिकेट से भी अलविदा कह दिया है। मुंबई इंडियंस के उन्हें रिलीज करने के फैसले के बाद उन्होंने आईपीएल से संन्यास का भी ऐलान कर दिया है। वह टेस्ट और वनडे से पहले ही संन्यास ले चुके हैं।
हालांकि विकेट टेकर मलिंगा को एक बार कोहली के गुस्से का भी शिकार होना पड़ा था। दरअसल, IPL 2019 में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मुकाबले में लसिथ मलिंगा की नो बॉल को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था।
हुआ कुछ यूं था कि मुंबई इंडियंस के 187 रनों के पीछा करने उतरी आरसीबी को जीत के लिए अंतिम गेंद पर 7 रन चाहिए थे। लेकिन लसिथ मलिंगा ने आखिरी गेंद पर बेंगलुरु के शिवम दुबे को आउट कर दिया।
इसी गेंद की वजह से विराट कोहली की टीम RCB को हार मिली। बाद में पता चला कि ये नो बॉल थी, जिसपर अंपायर का ध्यान तक नहीं गया था। इसके बाद कप्तान कोहली इस कदर आग बबुला हो गए कि अंपायरों को जमकर खरी-खोटी सुनाई और कहा कि यह आईपीएल है, कोई कल्ब क्रिकेट नहीं, अंपायरों को आंखें खोलकर रखनी चाहिए।
बता दें कि अगर अंपायर रवि इस बॉल को नो बॉल करार देते तो आरसीबी को इस गेंद पर एक रन और मिलता, साथ ही फ्री हिट भी मिलती। इससे भी बड़ी बात स्ट्राइक पर होते एबी. डिविलियर्स, जिससे ये मैच जीतना आरसीबी के लिए बहुत आसान हो जाता।
हालांकि जो भी हुआ पर आईपीएल के इतिहास में ये काफी कॉन्ट्रोवर्शियल लड़ाई थी। जहां मलिंगा की एक गलत बॉल और अंपायर के गलत फैसले की वजह से आरसीबी को हार झेलनी पड़ी थी।