- Home
- Sports
- Cricket
- सुनील गावस्कर के लिए धड़कता था धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का दिल, सपनों में भी आते थे क्रिकेटर
सुनील गावस्कर के लिए धड़कता था धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का दिल, सपनों में भी आते थे क्रिकेटर
- FB
- TW
- Linkdin
माधुरी गुजरे जमाने के बेहतरीन बल्लेबाज सुनील गावस्कर को मन ही मन चाहती थीं। एक इंटरव्यू में माधुरी ने इस चाहत का खुद खुलासा किया था। माधुरी ने कहा था, "मैं गावस्कर के सपने देखा करती थी।"
खूबसूरत शख्सियत के मालिक सुनील गावस्कर को लिटिल मास्टर के नाम से जाना जाता है। भारतीय क्रिकेट में उनका काफी रुतबा रहा है। माधुरी भी उम्र में 18 साल बड़े गावस्कर की पर्सनालिटी की फैन थीं।
हालांकि जब माधुरी गावस्कर को लेकर ऐसे ख्वाब देखा करती थीं तब तक गावस्कर की गृहस्थी बस चुकी थी और वो क्रिकेट से भी संन्यास ले चुके थे। गावस्कर ने अपनी एक फैन से ही प्रेम के बाद शादी की।
सुनील गावस्कर भारत के दिग्गज बल्लेबाज थे। इसका अंदाज उनके बैटिंग रिकॉर्ड से लगाया जा सकता है। एक समय टेस्ट में सर्वाधिक शतक बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम था। टेस्ट मैचों में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले गावस्कर ने टेस्ट मैचों में 34 शतक के साथ 45 अर्धशतक जड़े।
आज ही के दिन यानी 10 जुलाई को जन्मे गावस्कर ने 51 से ज्यादा की औसत से 125 टेस्ट की 114 पारियों में बल्लेबाजी की। गावस्कर ने 108 एक दिवसीय मैच भी खेले। 1 शतक और 27 अर्ध शतकों के साथ उन्होंने 3092 रन बनाए।