- Home
- Sports
- Cricket
- क्रिकेट छोड़ इस खिलाड़ी ने शुरू किया नया बिजनेस, फैन ने किया कमेंट- गधों की रेस में क्या घोड़े भी दौड़ेंगे
क्रिकेट छोड़ इस खिलाड़ी ने शुरू किया नया बिजनेस, फैन ने किया कमेंट- गधों की रेस में क्या घोड़े भी दौड़ेंगे
- FB
- TW
- Linkdin
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में वह अपने नए बिजेनस पर ध्यान दे रहे हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी।
हाल ही में शमी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर बताया कि उन्होंने पीतल के शो पीस का धंधा शुरू किया है। अपने आइटम्स की फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, ‘ऑर्डर के लिए पीतल (brass) के नए प्रोडक्ट आ गए हैं। आप हमें shami1194@icloud.com पर DM या mail कर सकते हैं।’
शमी की इन तस्वीरों को देख कुछ यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा कि 'अरे ये किस लाइन में आ गए आप? क्या अब गधों की रेस में घोड़े भी दौड़ेंगे? 'वहीं शमी का हाथ देख कई फैंस ने पूछा कि 'आप ठीक तो हो ना? '
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी अपने खेल के साथ अपनी पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रहते हैं। पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) के साथ विवाद के कारण जहां उनकी वाइफ को काफी पॉप्युलारिटी मिली। वहीं, शमी को काफी बेइज्जती का सामना भी करना पड़ा था।
हाल ही में उनकी पत्नी ने उनकी बेटी आयरा के नाम से पिता का सरनेम भी हटा दिया है। हसीन ने बेटी के नाम के साथ शमी की जगह जहां सरनेम लगा दिया है। बता दें कि अभी हसीन जहां और शमी के बीच तलाक भी नहीं हुआ है। ऐसे में उनका ये कदम काफी बोल्ड स्टेप माना जा रहा है।
हसीन जहां ने मोहम्मद शमी के साथ 7 अप्रैल 2014 में शादी की थी। इसके बाद 17 जुलाई 2015 को दोनों की एक बेटी हुई। लेकिन पिछले 3 साल से दोनों अलग रह रहे हैं और उनकी बेटी भी मां के साथ रह रही हैं।
हसीन के शमी के ऊपर यौन उत्पीड़न समेत अन्य महिलाओं से संबंध बनाने और मैच फिक्सिंग तक का आरोप लगाया था। पति से अलग होने के बाद हसीन जहां अपने एक्टिंग करियर पर फोकस कर रही हैं।
वहीं, मोहम्मद शमी की बात की जाए को फिलहाल वो कलाई की चोट के चलते भारतीय और इंग्लैंड की आगामी टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं है। लेकिन उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में अबतक 50 टेस्ट में 180 विकेट, 79 वनडे में 148 और 12 टी20 में 12 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, आईपीएल के 63 मैचों में उनके नाम 60 विकेट हैं।