- Home
- Sports
- Cricket
- 1 महीने बाद पिता से मिल झूम उठी धोनी की लाड़ली, जीवा को गले लगाए माही की फोटो हुई वायरल
1 महीने बाद पिता से मिल झूम उठी धोनी की लाड़ली, जीवा को गले लगाए माही की फोटो हुई वायरल
- FB
- TW
- Linkdin
सोशल मीडिया स्टार हैं जीवा
एमएस धोनी की बेटी सोशल मीडिया क्वीन बनीं हुई हैं। जीवा सिंह धोनी के नाम से एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी है, जिसमें उनके पैदा होने से लेकर अबतक की सारी तस्वीरें मौजूद है। इस पेज पर कुल 1.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं। जिसपर अक्सर उनकी तस्वीरें शेयर की जाती है।
जीवा के अकाउंट से शेयर की फोटो
हाल ही में इस पेज पर धोनी और जीवा की बहुत ही प्यारी से फोटो शेयर की गई है। जिसमें पापा और बेटी एक-दूसरे की कंपनी एंजॉय करते नजर आ रहे हैं।
धोनी का अनकंडीशनल लव
पिता और बेटी के बीच का प्यार और बॉडिंग शब्दों में बयां नहीं की जा सकती है। इस तस्वीर में देख आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं, कि धोनी अपनी बेटी से कितना प्यार करते हैं। आंखे बंद कर दोनों इस पल का लुत्फ उठा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
माही और जीवा की तस्वीर शेयर होने के 12 घंटे के अंदर ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लगभग 4.5 लाख यूजर्स उनकी फोटो पर अपना रिएक्शन दे चुके हैं।
1 महीने से पिता से दूर हैं जीवा
बता दें कि धोनी इस समय अपनी आईपीएल टीम सीएसके के साथ बिजी हैं। पिछले 2 सीजन से साक्षी और उनकी बेटी, माही को सपोर्ट करने स्टेडियम नहीं आई हैं। बहुत छोटी सी उम्र से जीवा अपने पापा को चीयर करने मैदान पर आती है, लेकिन कोरोना काल में वह अपनी मां के साथ घर पर ही हैं।
फरवरी में 6 साल की हुईं जीवा
धोनी की बेटी जीवा फरवरी में 6 साल की हो गई हैं। जीवा का जन्म 06 फरवरी 2015 को दिल्ली में हुआ था। माही की बेटी बेहद ही क्यूट हैं। अपनी क्यूटनेस और बेहद मासूम अदाओं से वह इंटरनेट सेंशसन बन चुकी हैं।
इसी साल किया TV डेब्यू
जीवा ने इसी साल अपना टीवी पर डेब्यू भी किया है। दरअसल, वह अपने पापा के साथ एक बिस्कुट के विज्ञापन की शूटिंग करती हुई नजर आई थी। उन्होंने पापा के साथ विज्ञापन की न केवल अच्छे से शूटिंग की, बल्कि उनके साथ खूब सारी मस्ती भी की।
IPL में छाई धोनी की टीम
बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर CSK और SRH के बीच हुए मैच में चेन्नई ने 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की। हालांकि इस मैच में धोनी की बैटिंग नहीं आ पाई, लेकिन उन्होंने बतौर कप्तान बेहतरीन कैप्टनशिप निभाई। उनकी टीम पहला मैच हारने के बाद लगातार 5 मैच जीती हैं। इस जीत के साथ धोनी की टीम प्वाइंट्स टेबल में 10 अंक के साथ पहले नंबर पर है।