- Home
- Sports
- Cricket
- बीवी-बच्ची संग इंग्लैंड से सीधे UAE पहुंचे MI के कप्तान Rohit Sharma, ये खिलाड़ी भी स्कॉड में शामिल
बीवी-बच्ची संग इंग्लैंड से सीधे UAE पहुंचे MI के कप्तान Rohit Sharma, ये खिलाड़ी भी स्कॉड में शामिल
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण का आगाज बस कुछ ही दिनों में होने वाला है। जिसके लिए यूएई में खिलाड़ियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच रद्द होने के बाद भारतीय खिलाड़ी अपनी-अपनी आईपीएल फ्रेंजाइजी से जुड़ने लगे हैं। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सहित तीन स्टार्स शनिवार सुबह प्राइवेट चार्टर फ्लाइट से अपने परिवार के साथ अबू धाबी पहुंचे। जिसकी तस्वीरें मुंबई इंडियंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर की है। आइए आपको दिखाते हैं, किस तरह कैप्टन और अन्य खिलाड़ियों को वेलकम किया गया...
- FB
- TW
- Linkdin
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की। जिसमें उनकी वाइफ रितिका और बेटी समायरा भी नजर आ रही हैं। फोटो को शेयर कर उन्होंने लिखा- 'घर वापसी ( Back Home)।'
रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी अपने परिवारों के साथ शनिवार सुबह अबू धाबी पहुंचे और अब आईपीएल के दिशा-निर्देशों के अनुसार 6 दिनों के क्वारंटीन पीरियड से गुजरेंगे।
मुंबई इंडियंस ने ये भी बताया कि सभी सदस्यों का अबू धाबी के लिए उड़ान भरने से पहले कोविड-19 के आरटी-पीसीआर टेस्ट का नेगेटिव रिजल्ट आया है। यहां आने के बाद भी सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
मुंबई इंडियंस के अन्य खिलाड़ी पहले से ही टीम के साथ अबू धाबी में है। वहीं, विदेशी खिलाड़ियों के टीम में शामिल होने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को टीम के प्लेयर हार्दिक पांड्या की वाइफ अपने बेटे के साथ यूएई पहुंती थी।
डिफेडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के पहले मैच में 1 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से भिड़ेगी। ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
वहीं, आईपीएल फ्रेंजाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) रविवार सुबह विराट कोहली और मोहम्मद सिराज को दुबई लाने के लिए एक चार्टर फ्लाइट की व्यवस्था कर रहा है। दोनों खिलाड़ी (कोहली परिवार के साथ) शनिवार रात मैनचेस्टर से चार्टर फ्लाइट से उड़ान भरेंगे और रविवार की जल्दी सुबह दुबई पहुंचेंगे।
बता दें कि ये सभी खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के लिए मैनचेस्टर में थे, जिसे भारतीय टीम के अंदर कोरोनावायरस के प्रकोप के बाद रद्द कर दिया गया था।