- Home
- Sports
- Cricket
- पिता के साये से दूर इस तरह सेलिब्रेट हुई नन्हें पंड्या की दिवाली, दूर बैठे हार्दिक ने यूं किया घर वालों को मिस
पिता के साये से दूर इस तरह सेलिब्रेट हुई नन्हें पंड्या की दिवाली, दूर बैठे हार्दिक ने यूं किया घर वालों को मिस
- FB
- TW
- Linkdin
27 नवंबर से शुरू होने वाले 2 महीने के ऑस्ट्रेलिया दौरे (India tour of Australia) के लिए टीम के सभी खिलाड़ी सिडनी में हैं। ऐसे में हार्दिक अपने बेटे अगस्त्य (agastya pandya) की पहली दिवाली पर भी उससे नहीं मिल पाए।
हाल ही में नताशा ने अपने बेटे के साथ दिवाली की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह हमेशा की तरह बहुत खूबसूरत नजर आ रही है। वहीं, छोटू पंड्या भी कोर्ट पहने बहुत क्यूट लग रहा है।
बता दें कि हार्दिक पंड्या की शादी के बाद नताशा की ये पहली दीपावली है। वहीं, उनके बेटे अगस्त्य की भी ये पहली ही दिवाली है। ऐसे में दोनों के लिए ये पल बहुत इम्पोर्टेंट था। लेकिन इस खुशी में हार्दिक उनके साथ मौजूद नहीं थे।
हालांकि नताशा और अगस्त्य की दिवाली स्पेशल बनाने हार्दिक के परिवार वाले वहां जरूर मौजूद थे। नताशा की सासू मां और ससुर जी के साथ उनकी तस्वीर खूब वायरल हो रही है। दादा की गोद में छोटू पंड्या भी बहुत मस्ती करता दिख रहा है।
इन तस्वीरों को देख हार्दिक भी इमोशनल हो गए और दोनों को बहुत मिस किया। बता दें कि आईपीएल के दौरान दुबई में कई क्रिकेटर्स अपने परिवार के साथ रहें। लेकिन हार्दिक पंड्या अपनी बीवी और बच्चे से दूर ही थे। लगभग 3 महीने का समय बीत चुका है जबसे हार्दिक नताशा और अगस्त्य से नहीं मिले हैं।
हार्दिक अपने बेटे के साथ ज्यादा समय भी नहीं बिता पाएं, जब अगस्त्य 21 दिन का था तभी उन्हें आईपीएल के लिए दुबई जाना पड़ा। इस बीच 30 अक्टूबर को उनका शहजादा 3 महीने का भी हो गया।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी-20 सीरीज 27 नवंबर से आठ दिसंबर के बीच सिडनी और कैनबरा में खेली जाएगी। इसके बाद टेस्ट सीरीज की शुरुआत एडिलेड में 17 दिसंबर से डे नाइट टेस्ट मैच से होगी। हार्दिक ऑस्ट्रेलिया टूर पर भी वो वनडे और टी20 का हिस्सा हैं।
हाल ही में हार्दिक की टीम मुंबई इंडियंस आईपीएल 2020 की ट्रॉफी जीती हैं, अब वो यही सोच रहे होंगे कि 2 ट्रॉफी यानी आईपीएल और इंडिया-ऑस्ट्रेलिया सीरीज की ट्रॉफी जीतकर ही वो अपने बेटे से मिलें।