- Home
- Sports
- Cricket
- ससुराल में 4 बच्चों का रखना पड़ रहा नताशा को ख्याल, अगस्त्य से ज्यादा इन 3 शरारती सदस्यों पर देती हैं ध्यान
ससुराल में 4 बच्चों का रखना पड़ रहा नताशा को ख्याल, अगस्त्य से ज्यादा इन 3 शरारती सदस्यों पर देती हैं ध्यान
- FB
- TW
- Linkdin
सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली हार्दिक की पत्नी ने हाल ही में अपने बेटे और अपने पेट्स के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है। जो खूब वायरल हो रही है।
बता दें कि हार्दिक और नताशा को पेट्स से बेहद प्यार हैं। वह इन्हें अपने बच्चे की तरह ही ट्रीट करते हैं। उनके पास एक-दो नहीं बल्कि 3 पोचे डॉग्स हैं। जिनके साथ नताशा अक्सर पोज करती नजर आती है।
इस तस्वीर को शेयर करते हुए नताशा ने कैप्शन में पर्पल कलर का हार्ट सेंड किया, जिसपर हार्दिक ने भी उन्हें रेड हार्ट सेंड कर लव इमोजी भेजी। इस फोटो में नताशा पर्पल कलर का टॉप पहने काफी रिलेक्स मूड में नजर आ रही है। वहीं, उनका लाड़ला अपने मुंह में टीथर लगाए मॉम की गोद में आराम फरमा रहा है।
दोनों की इस तस्वीर पर लाखों लोग लाइक और कमेंट कर चुके हैं। हार्दिक की मां और नताशा की सास ने भी कमेंट के जरिए बहू और पोते पर अपना प्यार लुटाया। वहीं, कई यूजर्स ने कमेंट कर उन्हें बेहद क्यूट बताया।
बता दें कि टीम इंडिया के स्टार प्लेयर हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद इंडिया लौट चुके हैं और इन दिनों अपनी पत्नी नताशा स्टेनकोविच और बेटे अगस्त्य के साथ क्वॉलिटी समय बिता रहे हैं।
अगस्त्य और नताशा भी हार्दिक की कंपनी बहुत एंजॉय कर रहे हैं। पंड्या कभी बेटे को घूमने ले जाते हैं, तो कभी वाइफ के साथ डिनर डेट पर जाते हैं।
हाल ही में नताशा का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसमें वो बेटे के नहलाते दिख रही थी और उनका बेटा भी काफी एंजॉय कर रहा था। बता दें कि हार्दिक का बेटा अब 5 महीने का हो गया है और काफी समय तक नताशा ने अकेले ही उसका ध्यान रखा था।
हार्दिक पांड्या की बात करें, तो उनके लिए साल 2020 काफी अच्छा रहा। पर्सनल के साथ ही उनकी प्रोफेशनल लाइफ भी काफी अच्छी रही। इसी साल उन्होंने नताशा से शादी की और जुलाई में दोनों ने पेरेंट्स बने।आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए हार्दिक अगस्त में दुबई रवाना हो गए थे, जहां उनकी टीम ने जीत हासिल की। उसके बाद दुबई से ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो गए थे, जहां टी20 मैच में उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला।