बीवी धनाश्री के हाथों का हलवा खाते ही दीवाने हुए चहल, बदले में दे डाला ऐसा गिफ्ट
- FB
- TW
- Linkdin
युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा इस वक्त अपने परिवार के साथ गुरुग्राम में हैं। दुबई से अपना हनीमून मनाने के बाद चहल और धनाश्री परिवार को समय दे रहे हैं।
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
इस बीच धनाश्री पूरी तरह से बहू के रंग में रंग गई है। कभी ननद का जन्मदिन मनाते तो कभी किचन में काम करते वो अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
हाल ही में चहल की वाइफ ने अपने ससुराल में गाजर का हलवा भी बनाया। जिसकी तस्वीर उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर की है।
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
करछी से गाजर का हलवा चलाते हुए धनाश्री ने लिखा कि 'आज का हेल्दी नाश्ता नहीं पर सर्दियां की खास मिठाई'। बता दें कि जब से धनाश्री हनीमून से वापस लौटी है वह काफी हेल्दी चीजें खा रही है, लेकिन इस बार सारी डाइट दरकिनार करके उन्होंने गाजर का हलवा बनाया।
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
पत्नी ने इतना स्वादिष्ट हलवा बनाया हो और पति की तरफ से कोई रिएक्शन न आए ये तो नहीं सकता। दरअसल, धनाश्री के साथ ही युजवेंद्र चहल ने भी एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें न्यूली वेड कपल कहीं बाहर आउटिंग पर निकले हैं।
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
लाल और काले कलर की ड्रेस पहने खुले बाल में धानश्री जहां बेहद खुबसूरत लग रही है, तो वहीं युजी को देख लोगों ने काफी फनी कमेंट किए। एक यूजर ने लिखा कि मैं भी 'कल तक इतना ही खुश था'। वहीं, किसी ने दोनों की जोड़ी को बहुत क्यूट बताया।
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
बता दें कि धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने बीते साल 22 दिसंबर को शादी की थी। उन्होंने अपनी शादी से जुड़ी सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। सगाई से लेकर हल्दी, फेरे, रिसेप्शन और कई रस्मों से जुड़ी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुए।
(फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)