- Home
- Sports
- Cricket
- क्या अब कभी हो पाएगी महेंद्र सिंह धोनी की वापसी? हिटमैन रोहित शर्मा ने जो कहा- उसे सुन लीजिए
क्या अब कभी हो पाएगी महेंद्र सिंह धोनी की वापसी? हिटमैन रोहित शर्मा ने जो कहा- उसे सुन लीजिए
- FB
- TW
- Linkdin
मंगलवार को रोहित शर्मा और टीम इंडिया के दिग्गज बैट्समैन सुरेश रैना इंस्टाग्राम पर लाइव थे। दोनों क्रिकेटर्स ने गेम को लेकर कई सारी बातें भी कीं। रोहित शर्मा ने रैना से कहा, "मुझसे सब पूछते रहते हैं। मगर मुझे पता नहीं, तुमको तो पता होगा धोनी टीम में कब वापस आ रहे हैं?"
रोहित के सवाल पर जवाब देते हुए रैना ने बताया, "इस साल का आईपीएल सीजन स्थगित होने से पहले तक चले चेन्नई सुपर किंग के ट्रेनिंग कैंप में धोनी अच्छी लय में थे। फिटनेस शानदार थी। वह बढ़िया बैटिंग भी कर रहे थे।"
रैना के इस जवाब पर रोहित ने कहा,"अगर धोनी अच्छे फॉर्म में हों तो उन्हें जरूर वापसी करनी चाहिए। उनको टीम में होना चाहिए। हालांकि इस बातचीत में रैना ने यह भी कहा कि धोनी कब वापस आएंगे यह केवल वही बता सकते हैं। लॉकडाउन खत्म होने के बाद जब वो बाहर आएं तो लोगों को उनसे यह सवाल करना चाहिए।
रैना भी चाहते हैं टीम इंडिया में जगह
सुरेश रैना भी टीम इंडिया में वापसी चाहते हैं। रैना ने कहा भी कि वो चोट से उबरने के बाद इस वक्त अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान दे रहे हैं। रैना ने बताया कि उन्होंने यो-यो टेस्ट भी पास कर लिया है।
रैना को टीम में लेना चाहते हैं रोहित
रैना ने कहा, "मैं दोबारा वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं। अभी मुझमें बहुत क्रिकेट बाकी है।" इस पर रोहित ने कहा, "हमनें तुम्हें लेने के लिए कई बार बात की है, मगर टीम का चयन हमारे हाथ में नहीं है।"
बताते चलें कि धोनी ने इंग्लैंड में 2019 में हुए वर्ल्ड कप में अपना आखिरी मैच खेला था। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच के बाद से ही माही टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। माही की वापसी और उनके संन्यास को लेकर चर्चाएं चल रही हैं।