- Home
- Sports
- Cricket
- शराब के नशे में मदहोश हुआ था ये क्रिकेटर, मैदान में सब के सामने खोलने लगा था पैंट की जिप
शराब के नशे में मदहोश हुआ था ये क्रिकेटर, मैदान में सब के सामने खोलने लगा था पैंट की जिप
- FB
- TW
- Linkdin
इस क्रिकेटर का नाम वसीम राजा था। ये पाकिस्तान के पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा टीवी कमेंटेटर रमीज राजा के भाई है। इस ऑलराउंडर ने 20 साल की उम्र में 1973 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। इस क्रिकेटर का जन्म पाकिस्तान के मुल्तान में हुआ था। ये एक शिक्षित परिवार में पला बढ़ा था। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान ने कभी वसीम राजा को अपने समय के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों में से एक बताया था।
वसीम राजा ने जिस कराची टेस्ट में अपने करियर का पहला शतक जमाया था, उसी टेस्ट में उनकी हरकत देख हर कोई हैरान रह गया था। दरअसल, तब उन्होंने नेशनल स्टेडियम की बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते हुए दर्शकों की ओर अभद्र इशारे किए थे। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक वसीम राजा दर्शकों की तरफ मुड़कर अपने ट्राउजर की जिप खोलने जैसी हरकत करने लगे थे। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर वसीम राजा ने मैदान पर ऐसी शरारत क्यों की? लेकिन तब उर्दू प्रेस ने यह दावा करते हुए प्रतिक्रिया जताई थी कि वसीम राजा उस वक्त नशे में थे। उस मैच में सेंचुरी बनाने के बावजूद राजा के लिए वह टेस्ट अच्छा नहीं रहा। और तो और विंडीज के कप्तान क्लाइव लॉयड के पुल शॉट पर उनके दाएं पैर में फ्रैक्चर हो गया था।
मार्च 1975 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में अपने पहले टेस्ट शतक और इसके बाद इंग्लैंड में वर्ल्ड कप के दौरान विंडीज के खिलाफ लगभग जीत पक्की करने वाली अर्धशतकीय पारी की बदौलत वसीम राजा के प्रशंसकों में खासा इजाफा हुआ था। लेकिन इस दौरान इस शरारत ने उनकी छवि को काफी नुकसान पहुंचाया।
1979-80 में भारत दौरे पर भी वसीम राजा ने शराब पीकर बल्लेबाजी की थी । तब उस दौरे पर पाकिस्तान टीम प्रबंधन के एक सदस्य ने कहा था कि अगर वास्तव में राजा बल्लेबाजी करते समय नशे में थे, तो सभी बल्लेबाजों को नशे में बल्लेबाजी करनी चाहिए। क्योंकि राजा ने दौरे के 6 टेस्ट मैचों में सर्वाधिक 56.25 की औसत से बल्लेबाजी की थी। 1981 में इमरान खान की तरह वसीम राजा की लोकप्रियता भी चरम पर थी।
1981 के ऑस्ट्रेलिया दौरे में वसीम राजा एक ऑस्ट्रेलियाई युवती को दिल दे बैठे और उससे शादी कर ली। शादी के बाद राजा की सनक कुछ कम हो गई और वह 1985 तक टीम में अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रहे। वसीम राजा 1980 के दशक के अंत में इंग्लैंड में चले गए और वहीं बस गए। वह थोड़े समय के लिए पाकिस्तान क्रिकेट कोच भी रहे। इंग्लैंड में ही 2006 में एक मैच खेलते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा और 54 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।