- Home
- Sports
- Cricket
- NZ के फैसले के बाद फूटा पाक का गुस्सा, दिग्गज खिलाड़ी ने कहा- न्यूजीलैंड ने की पाकिस्तान क्रिकेट की हत्या
NZ के फैसले के बाद फूटा पाक का गुस्सा, दिग्गज खिलाड़ी ने कहा- न्यूजीलैंड ने की पाकिस्तान क्रिकेट की हत्या
- FB
- TW
- Linkdin
पाकिस्तान के दिग्गज बॉलर रहे शोएब अख्तर ने ट्वीट कर लिखा कि, 'न्यूजीलैंड ने अभी पाकिस्तान क्रिकेट की हत्या कर दी है।' इसके साथ ही उन्होंने गुस्से वाली फेस इमोजी भी पोस्ट की है।
न्यूजीलैंड के फैसले के बाद हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चीफ बने रमीज राजा भी भड़क गए। उन्होंने ट्वीट कर कीवियों पर निशाना साधा है और लिखा कि 'फैंस और हमारे खिलाड़ियों के लिए बहुत खेद है। सुरक्षा खतरे पर एकतरफा रुख अपनाकर दौरा रद्द कर देना बहुत निराशाजनक है। खासकर जब इसे शेयर नहीं किया जाता है। न्यूजीलैंड किस दुनिया में रह रहा है? वह ICC में हमसे सुनेगा।'
वहीं, पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने न्यूजीलैंड सरकार के सुरक्षा अलर्ट के कारण पाकिस्तान के दौरे को रद्द करने के न्यूजीलैंड के फैसले पर सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि क्या NZC को इस तरह के फैसले के प्रभाव का एहसास है। अफरीदी ने ट्वीट किया कि 'एक HOAX धमकी पर आपने सभी आश्वासनों के बावजूद दौरे को रद्द कर दिया !! @BLACKCAPS क्या आप अपने निर्णय के प्रभाव को समझते हैं?'
दिग्गज खिलाड़ियों के अलावा कुछ फैंस भी सोशल मीडिया के जरिए अपनी भड़ास निकाल रहे है। लेकिन वह इन सबको दोष भारत पर मढ़ रहे है और कह रहे है कि, न्यूजीलैंड ने BCCI की बातों में आकर दौरा रद्द किया है।
बता दें कि न्यूजीलैंड साफ कह चुका है कि उसे टीम की सुरक्षा को लेकर इंटेलिजेंस इनपुट मिले हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने कहा, 'उन्हें जो सलाह मिल रही थी, उसे देखते हुए दौरे को जारी रखना संभव नहीं था।'
पाक-न्यूजीलैंड दौरे पर दोनों टीमों को 3 वनडे और 5 टी-20 मैच खेलना था। लेकिन न्यूजीलैंड को टीम की सुरक्षा को जुड़ा इंटेलिजेंस अलर्ट मिला था। अब टीम को जल्द से जल्द पाकिस्तान से निकालने की तैयारी हो रही है।
बताया जा रहा है कि न्यूजीलैंड का दौरा रद्द होने से PCB को 150 से 200 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है। न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड को पाकिस्तान का दौरा करना था। लेकिन अब वो इससे पर फिर से विचार कर 1-2 दिन में अपना फैसला सुनाएगी।