- Home
- Sports
- Cricket
- पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा दिखता था पठान का दम, टेस्ट से लेकर T-20 तक हर फॉर्मेट में दी मात
पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा दिखता था पठान का दम, टेस्ट से लेकर T-20 तक हर फॉर्मेट में दी मात
| Published : Jan 04 2020, 06:45 PM IST
पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा दिखता था पठान का दम, टेस्ट से लेकर T-20 तक हर फॉर्मेट में दी मात
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
2007 में भी इरफान ने पाकिस्तान के खिलाफ T-20 फाइनल मैच में शानदार गेंदबाजी की थी। इस मैच में इरफान ने 16 रन देकर 3 विकेट निकाले थे।
25
पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने कहा था कि इरफान पठान अब खत्म हो चुका है। इसके बाद ही इरफान ने T-20 वर्ल्डकप के फाइनल मैच में अफरीदी को पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया था।
35
गेंद के अलावा मुंह से भी इरफान ने पाकिस्तान को चुप ही रखा था। एक बार उनसे पूछा गया था कि आप मुस्लिम होकर भी भारत के लिए क्यों खेलते हैं। इश पर इरफान ने कहा था कि भारत मेरा मुल्क है और मुझे इसके लिए क्रिकेट खेलने पर गर्व महसूस होता है।
45
इरफान पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली ही तीन गेंदों पर हैट्रिक ली थी। इस मैच से पहले ही पाकिस्तान के खिलाड़ी जावेद मिंयादाद ने कहा था कि हमारे यहां इरफान पठान जैसे खिलाड़ी गली-गली में खेलते हैं।
55
इरफान ने 8 साल पहले 2012 में भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। इसके बाद उन्हें भारतीय टीम में दगह नहीं मिली। पिछले सीजन इरफान IPL में भी नहीं खेले थे।