- Home
- Sports
- Cricket
- सोशल मीडिया पर ट्रोल हुआ पाकिस्तान का ये खिलाड़ी, बीच मैच में ही ऐसा हुआ कि लगानी पड़ी बाथरूम दौड़
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुआ पाकिस्तान का ये खिलाड़ी, बीच मैच में ही ऐसा हुआ कि लगानी पड़ी बाथरूम दौड़
स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2020) के फाइनल में लाहौर कलंदर्स (lahore qalandars) और कराची किंग्स (karachi kings) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। रविवार रात को हुए दूसरे एलिमिनेटर मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने मुल्तान सुल्तांस को 25 रनों से हरा दिया। इससे पहले शनिवार को हुए लाहौर की टीम ने पेशावर जल्मी को हरा दिया। लेकिन बीच मैदान पर ही ऐसा कुछ हुआ, जिसने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया। दरअसल, दूसरी पारी के 12वें ओवर के दौरान मोहम्मद इमरान की पहली गेंद के बाद ही अचानक ही मैच को रोक दिया गया और मोहम्मद हफीज (mohammad hafeez) तेजी से ड्रेसिंग रूम की तरफ दौड़े। इस बॉल पर इमरान ने बेन डंक का विकेट हासिल किया था। डंक के आउट होने के साथ हफीज भी ड्रेसिंग की ओर दौड़ पड़े, जिसे देख सभी हैरान रह गए। आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों खेल को बीच में छोड़कर पवेलियन की तरफ भागा ये खिलाड़ी।
- FB
- TW
- Linkdin
पाकिस्तान में बढ़ते कोरोना वायरस के केसों की वजह से स्थगित हुई पाकिस्तान सुपर लीग को एक बार फिर से शुरू किया गया है। प्लेऑफ मैचों के बाद अब 17 नवंबर को फाइनल मैच लाहौर कलंदर्स और कराची किंग्स के बीच खेला जाएगा।
इससे पहले शनिवार को लाहौर कलंदर्स और पेशावर जाल्मी के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया जिसमें पेशावर जाल्मी ने पहले खेलते हुए 170 रन बनाए।
लाहौर टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। लेकिन मोहम्मद हफीज की आकर्षक पारी की बदौलत टीम ने जीत दर्ज की। लेकिन इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
दरअसल, लाहौर की पारी के दौरान 12वें ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद इमरान ने बेन डंक का विकेट लिया था। लेकिन उनके साथ दूसरे बल्लेबाज मोहम्मद हफीज भी तेजी से ड्रेसिंग रूम की तरफ दौड़े, जिसे देख सभी हैरान रह गए।
बाद में पता चला कि उन्होंने पेशाब लगने की वजह से ऐसा किया था। जिसके बाद खिलाड़ी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
बल्लेबाजी के वक्त हफीज के बाथरूम जाने के बाद इमाम ने कमेंटेटर से बातजीत के समय हफीज को ट्रोल कर दिया। उन्होंने कहा कि 'वह दो ओवर से लगातार कह रहे हैं कि मुझे सुसु आ रहा रहा है'।
हालांकि बाथरूम से आने के बाद हाफीज ने शानदार पारी खेली। उन्होंने इस मैच में 74 रनों नाबाद बनाए। जिसके चलते लाहौर कलंदर्स ने पेशावर जाल्मी को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ उसने फाइनल में अपनी जगह बना ली है।
बता दें कि इस मैच के दौरान भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा कराची के नैशनल स्टेडियम में मौजूद थीं। मैच में भले ही उनके पति शोएब मलिक की टीम हार गई लेकिन उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थी।