- Home
- Sports
- Cricket
- इस खिलाड़ी की बैटिंग देख आ जाता है 'हार्ट अटैक', कोच शास्त्री ने इन प्लेयर्स के लिए कही ये बात
इस खिलाड़ी की बैटिंग देख आ जाता है 'हार्ट अटैक', कोच शास्त्री ने इन प्लेयर्स के लिए कही ये बात
- FB
- TW
- Linkdin
उत्साह और खुशी के माहौल में जब भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ड्रेसिंग रूम में पहुंचे, तो सभी की निगाहें उनपर टिक गई। आंखों में खुशी के आंसू लिए उन्होंने कहा कि आप लोगों ने जो हिम्मत, मजबूती और जज्बा दिखाया, वो अविश्वसनीय है।
इस दौरान रवि शास्त्री ने भारतीय खिलाड़ियों की इंजरी का भी जिक्र किया। साथ ही सिर्फ 36 रनों पर ही ऑलआउट होने को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि इस सबके बावजूद हमने कर दिखाया।
कोच ने अपनी यंग ब्रिगेड की भी तारीफ की। इस सीरीज में खेलने वाले खिलाड़ियों में से शुभमन गिल का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि तुमने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया और तुम्हारी पारी महान हैं।
वहीं, चेतेश्वर पुजारा जो इंजरी के बाद भी टीम के लिए खड़े रहे और अश्विन के साथ मिलकर शानदार पारी खेली। उनके लिए कोच ने कहा कि तुम एक अल्टीमेट वॉरियर हो।
टेस्ट मैच के आखिरी दिन मैच के हीरो रहे ऋषभ पंत को लेकर उन्होंने कहा कि आप काफी ज्यादा बेहतरीन हैं। जब आप बैटिंग कर रहे थे तो आपने कई लोगों को हार्ट अटैक दिया।
इस सीरीज में डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों को लेकर कोच ने कहा कि आपकी परफॉर्मेंस को कोई कभी नहीं भूल सकता। नटराजन, शार्दूल और वॉशिंगटन इस लम्हें का लुत्फ उठाइए।
इस दौरान रवि शास्त्री ने इन प्लेयर्स के साथ-साथ कप्तान अजिंक्य रहाणे की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि, जैसे आपने चीजों को मैनेज किया वो काफी शानदार था। हम जिस स्थिति में थे और जहां से आपने टीम को लीड किया, वहां से हमने बेहतरीन वापसी की।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचा। चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने पहला मैच हारने के बाद बेहतरीन कमबैक किया और दूसरे में जीत दर्ज की। वहीं, तीसरे मैच को ड्रॉ करवाया और आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से मात दी और सीरीज 2-1 से जीती।
ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया 33 साल में कभी नहीं हारा था। लेकिन इस बार भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत को खत्म करते हुए जारेदार पटकनी दी और ऑस्ट्रेलियाई फैंस को मुंह तोड़ जवाब दिया।