- Home
- Sports
- Cricket
- 7 महीने से Bio Bubble में रह रहे हैं R Ashwin, अब जाकर तड़पती बीवी ने किया दर्द बयान
7 महीने से Bio Bubble में रह रहे हैं R Ashwin, अब जाकर तड़पती बीवी ने किया दर्द बयान
स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज मात देने के बाद टीम इंडिया का कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर है। कोरोना काल में हो रहे इन मैचों में खिलाड़ियों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है। खिलाड़ी आम तौर पर सीरीज के दौरान अपने घरवालों के साथ ही जाते थे। लेकिन कोरोना की वजह से कई खिलाड़ी अपने परिवार से काफी लंबे समय से दूर हैं। इन्हीं में शामिल हैं भारतीय टीम के स्पिनर रविचंद्रन आश्विन। इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले आर आश्विन पिछले साल अगस्त 2020 से ही बायो बबल में रह रहे हैं। इसमें रहना काफी मुश्किल होता है। सीरीज जीतने के बाद अब आश्विन की बीवी ने अपना दर्द ट्वीट किया है। घर जल्दी लौट आओ....
- FB
- TW
- Linkdin
इंडिया इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के 4 मैचों में 32 विकेट लेने और एक शतक लगाने की वजह से आर आश्विन ने मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता। अपने पति की इस कामयाबी पर उनकी पत्नी प्रीति नारायण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया।
प्रीति ने अपने पति के लिए प्यार भरा एक ट्वीट किया। लेकिन इसके साथ ही उन्होंने अपने पति से दुरी के दुःख को भी बयान किया। प्रीति ने लिखा कि जल्दी बायो बबल तोड़ो और घर आ जाओ।
इसके साथ ही प्रीति ने हार्ट इमोजी भी दिया है। ट्वीट के साथ प्रीति ने आश्विन के मैन ऑफ़ द सीरीज की तस्वीर भी शेयर की है। इस ट्वीट से साफ़ होता है कि प्रीति नारायण आने पति को कितना मिस कर रही हैं।
अश्विन ने बताया था कि बायो बबल में रहना काफी चैलेंजिंग है। खिलाड़ियों को होटल की खिड़कियां तक खोलने की परमिशन नहीं होती। ऑस्ट्रेलिया में तो उन्हें कई बार घुटन होने लगती थी।
रविचंद्रन ने चौथे टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद कहा कि बायो बबल में रहना काफी मुश्किल है। इसमें खिलाड़ियों की जिंदगी काफी मुश्किल होती है। ऐसा इसलिए कि खिलाड़ियों को अपनी डेली लाइफ में काफी दिक्कतें होती हैं।
आश्विन बीते साल अगस्त से ही बायो बबल में रह रहे हैं। पहले आईपीएल में, फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे में और उसके बाद अब इंग्लैंड सीरीज की वजह से वो बायो बबल में रह रहे थे।