- Home
- Sports
- Cricket
- Virat Kohli Record Alert! 42 रन बनाते ही कोहली ने हिला डाला रिकॉर्ड बुक, अब 'किंग' से आगे सिर्फ सचिन का नाम
Virat Kohli Record Alert! 42 रन बनाते ही कोहली ने हिला डाला रिकॉर्ड बुक, अब 'किंग' से आगे सिर्फ सचिन का नाम
Virat Kohli New Record: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर आग की तरह गरजा है। 42 रन बनाते ही उन्होंने क्रिकेट रिकॉर्ड बुक को हिला डाला है। विश्व क्रिकेट में उनके नाम की खलबली मच गई है।

भारत-न्यूजीलैंड पहला ODI
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला बड़ोदरा के कोटांबी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले बल्लेबाजी करती हुई कीवी की टीम ने 50 ओवर में 300 रनों का आंकड़ा छू लिया। लेकिन, मैदान का माहौल उस समय गर्म हो गया, जब विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने आते ही क्रिकेट रिकॉर्ड बुक ही हिला डाला है। आइए उसके बारे में हम आपको बताते हैं।
25 रन बनाकर बनाया रिकॉर्ड
विराट कोहली इस मैच में विश्व क्रिकेट को चौंकाने वाले हैं, इसके बारे में सभी फैंस को अलर्ट कर दिया गया है। बड़ोदरा के मैदान पर ऐसा उन्होंने करके भी दिखा दिया। क्रीज पर आते ही विराट ने चौके और छक्के से पारी की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की। वो जैसे ही 25 रनों के आंकड़े पर पहुंचे, उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 28,000 रन दर्ज हो गए। इस मुकाम तक सिर्फ 3 बल्लेबाज पहुंचे हैं।
42 रन बनाकर लिखा इतिहास
किंग कोहली ने असली माहौल उस समय बनाया, जब उनके बल्ले से 42 रन निकल गए। न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 42 रन बनाकर विराट कोहली ने कुमार संगकारा का विश्व रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी थे। उन्होंने 28,016 रन बनाए हैं, लेकिन अब इस स्थान को विराट ने अपने नाम कर लिया है।
सचिन तेंदुलकर के पास पहुंचे
विराट कोहली ने 28016 रनों का आंकड़ा पार करके कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तो तोड़ा ही, इसके अलावा सचिन तेंदुलकर के करीब भी पहुंच गए हैं। क्रिकेट के भगवान सचिन फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 34,357 रन बनाए हैं। उसमें भी सिर्फ 10 रन टी20i फॉर्मेट में आए। बाकी दोनों फॉर्मेट मिलाकर इतने रन बना डाले। सचिन के नाम 100 शतक भी दर्ज है।
विराट कोहली के इंटरनेशनल आंकड़े
विराट कोहली के इंटरनेशनल आंकड़े पर नजर डालें, तो न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे से पहले तक उन्होंने 308 ODI में 14557 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में 53 शतक ठोक डाला है। इसके अलावा 117 टी20i इनिंग में 4188 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक शामिल है। वहीं, 123 टेस्ट की 210 इनिंग में 9230 रन जड़े हैं। टेस्ट में किंग ने 30 शतक लगाए हैं।