- Home
- Sports
- Cricket
- न्यूड तस्वीर पर आया क्रिकेटर शमी का रिएक्शन, जवाब सुनकर बौखला जाएंगी हसीन जहां; लगाए थे ऐसे आरोप
न्यूड तस्वीर पर आया क्रिकेटर शमी का रिएक्शन, जवाब सुनकर बौखला जाएंगी हसीन जहां; लगाए थे ऐसे आरोप
- FB
- TW
- Linkdin
हसीन जहां को जवाब देते हुए शमी ने कहा उनके सभी आरोप निराधार और झूठे हैं। अगर उनके आरोप सच हैं तो वह (हसीन जहां) उन्हें साबित करें। शमी ने यह भी दोहराया कि उनका अब हसीन जहां से कोई वास्ता नहीं है।
फिलहाल लॉकडाउन की वजह से शमी क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं। हालांकि वो अपने घर पर मशक्कत जारी रखे हुए हैं। वो लगातार फैंस के साथ सोशल मीडिया पर वर्जिश की तस्वीरें साझा कर रहे हैं।
लॉकडाउन में शमी बेसहारा और जरूरतमंदों की मदद करते भी दिखे थे। सोमवार को उन्होंने बसों से जाने वाले प्रवासी मजदूरों को खुद ही भोजन और फल के पैकेट बांटे। इसी दौरान क्रिकेटर ने हसीन जहां के आरोपों पर अपना पक्ष रखा।
हसीन जहां और शमी का विवाद काफी लंबे समय से चल रहा है। दोनों के बीच का विवाद तब मीडिया की सुर्खियों में आया, था जब साल 2018 में हसीन जहां ने शमी पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगा दिए थे। इन आरोपों पर शमी को जांच तक का सामना करना पड़ा था।
हसीन जहां पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। वो मॉडलिंग में करियर बनाने की कोशिश में हैं। वे लगातार इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियो साझा करती रहती हैं। पिछले दिनों उन्होंने शमी संग एक पुरानी न्यूड तस्वीर साझा की थी।
इंस्टाग्राम पर तस्वीर के साथ हसीन जहां ने कुछ लाइनें भी लिखी थीं। उन्होंने लिखा, "कल तू कुछ नहीं था तो मैं पाक थी, आज तू कुछ बन गया तो मैं नापाक हो गई। झूठ पर बुर्का डालकर बेपर्दा सच को मिटा सकता नहीं।" इस तस्वीर से सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई थी।
हसीन जहां के कुछ और वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरने में कामयाब रही थीं। इससे पहले रमजान महीने में उनके कई बोल्ड डांस सामने आए थे। इन पर हसीन जहां को कट्टरपंथियों की आलोचनाओं का सामना तक करना पड़ा था।
हालांकि हसीन जहां ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए सवाल पूछा कि वो आखिर गैरऔरतों की तस्वीरों पर ताक-झांक करते ही क्यों हैं। अब देखना होगा कि शमी के जवाब पर हसीन जहां क्या प्रतिक्रिया देती हैं।
बताते चलें कि हसीन पश्चिम बंगाल की हैं। शमी संग शादी से पहले उनकी शादी हो चुकी थी। उनके पहले पति किराना और परचून की दुकान चलाते थे। हसीन जहां की एक बेटी भी है।
हसीन "कोई रोक सके तो रोक ले" गाने पर डांस किया था और ये वीडियो साझा किया था।
रेड ड्रेस में हसीन जहां के इस वीडियो पर उन्हें ट्रोल किया गया था। जवाब में एक तस्वीर पोस्ट कर हसीन जहां ने लिखा था, 'फानूस बनकर जिसकी हिफाजत हवा करे, वो शमा क्या बुझे जिसे रौशन खुदा करे'
रमजान महीने में बोल्ड वीडियो की वजह से कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गई थीं हसीन जहां।