- Home
- Sports
- Cricket
- कड़ी मेहनत के बाद रोहित शर्मा ने पास किया फिटनेस टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया में कर सकते है टेस्ट मैच से कमबैक
कड़ी मेहनत के बाद रोहित शर्मा ने पास किया फिटनेस टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया में कर सकते है टेस्ट मैच से कमबैक
स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit sharma) हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे (India-Australia series) पर वनडे और टी20 मैचों से बाहर थे। लेकिन अब रोहित और फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई हैं। दरअसल, रोहित शर्मा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) ने शुक्रवार को उन्हें फिट करार दिया और उन्हें खेलने के लिए फिट माना है। अब कहा जा रहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा बनेंगे। हालांकि इसका फैसला बीसीसीआई की ओर से किया जाना है।
- FB
- TW
- Linkdin
इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान अपने हैमस्ट्रिंग चोट से परेशान रोहित पिछले कुछ समय से अपनी हेल्थ को लेकर काफी परेशान चल रह हैं। इसी कारण उन्हें भारत-ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलने का मौका नहीं मिला था।
आईपीएल के सीजन 13 के बाद से फैंस अपने फेवरेट प्लेयर रोहित शर्मा को मैदान पर देखने के लिए उत्सुक है। इस बीच उनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबर आई है।
जी हां, रोहित शर्मा ने शुक्रवार को अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए उनका फिटनेस टेस्ट पास करना जरूरी था।
अब उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेज सकता है। इसका अंतिम फैसला होना अभी बाकी है।
बता दें कि आईपीएल के बाद से ही रोहित अपनी फिटनेस को लेकर लगातार काम कर रहे हैं। दुबई से लौटने के बाद वह 19 नवंबर को एनसीए पहुंचे थे। अपनी फिटनेस पर काफी काम करते हुए, रोहित अब इंटरनेशनल टीम में खेलने को फिट हो गए हैं।
हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह काफी फिट नजर आ रहे थे। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था- मूड्स। रोहित की फोटो पर हजारों लोगों ने कमेंट कर उनके कमबैक को लेकर सवाल पूछे थे।
रोहित हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी20 मैचों से बाहर थे। हालांकि आखिरी के दो टेस्ट मैच में टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी पैटरनिटी लीव पर रहेंगे। ऐसे में रोहित का टीम में होना जीत के लिहाज से काफी अहम है।