लाल कलर की जर्सी में क्यूट पोज देते नजर आए रोहित शर्मा, पत्नी ने दिया ऐसा रिएक्शन
- FB
- TW
- Linkdin
एक तरफ टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन कर रही है। वहीं टीम के धुआंधार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा इन दिनों नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपने खेल और फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं।
इस बीच रविवार को रोहित ने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वह काफी क्यूट नजर आ रहे हैं। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- मूड्स।
लाल कलर की जर्सी पहने और सिर पर उल्टी टोपी लगाए उनकी ये फोटो फैंस को बहुत पसंद आ रही है। हजारों-लाखों लोग अब तक उनकी इस फोटो पर लाइक और कमेंट कर चुके हैं।
वहीं, रोहित की वाइफ रितिका ने भी उनकी इन फोटोज पर अपना रिएक्शन दिया और लिखा कि 'दूसरी वाली फोटो तुम्हारा वॉट डिड यू से टू मी लुक है, लेकिन बाकि की फोटोज क्यूट हैं।'
बता दें कि रोहित हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी20 मैचों से बाहर है। हालांकि आखिरी के दो टेस्ट मैच खेलने के लिए वह 11 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे।
अपनी फोटो शेयर करने के साथ ही रोहित ने अपनी टीम की दूसरी टी20 जीत के लिए भी एक ट्वीट किया। उन्होंने टीम मेंबर्स की तारीफ करते हुए लिखा कि 'टीम इंडिया के लिए सीरीज में ये जबरदस्त जीत है। जिस अंदाज में टीम इंडिया को ये जीत मिली वो देखकर काफी अच्छा लगा। हर किसी को बहुत-बहुत बधाई।'
जीत के बाद कप्तान विराट कोहली ने भी रोहित शर्मा को याद किया था। उन्होंने कहा था कि 'ये शानदार जीत है। हमने टी20 मैचों में बतौर टीम अच्छा प्रदर्शन किया है। खास बात ये है कि इन मैचों में हम रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के बिना खेले और इसके बावजूद जीत दर्ज की। ऐसे में ये जीत और भी ज्यादा अहम हो जाती है।'
बता दें कि रविवार को खेले गए दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। भारत को अब 3 मैचों की सीरीज में 2-0 बढ़त मिल गई है। टीम अब इसे 3-0 करने का प्रयास करेगी।