- Home
- Sports
- Cricket
- क्रिकेट के मैदान से दूर इस खेल में भिड़े भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी, जानें किसने किसको पछाड़ा
क्रिकेट के मैदान से दूर इस खेल में भिड़े भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी, जानें किसने किसको पछाड़ा
स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिकेट के मैदान पर तो हमने कई सारे क्रिकेटर्स की दोस्ती देखी है। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है, जो क्रिकेट से तो दूर हो गए हैं, लेकिन अपने साथ क्रिकटरों से नहीं। कुछ ऐसी ही दोस्ती है क्रिकेट के भगवान कहें जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और सिक्सर किंग युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के बीच। दोनों ने क्रिकेट के मैदान पर तो कई बार एक साथ चौके-छक्कों की बरसात की है, पर क्रिकेट से दूर होने के बाद ये दोनों खिलाड़ी गोल्फ खेलने में मस्त हैं। दरअसल, सचिन ने हाल ही में अपनी और युवी की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें दोनों गोल्फ खेलते नजर आ रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं दोनों की ये फोटो...
- FB
- TW
- Linkdin
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने टीम के पूर्व साथी युवराज सिंह के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। हालांकि, इस बार दोनों क्रिकेट के मैदान के बजाय गोल्फ कोर्स में नजर आ रहे हैं।
सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने जीवन के कई खास पल वो फैंस के साथ शेयर करते हैं। युवराज सिंह के साथ तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की और इसे कैप्शन दिया- "क्रिकेट से लेकर गोल्फ तक, हमने काफी कुछ गज की दूरी तय की है, युवी!"
क्रिकेट के इन दो दिग्गजों की फोटो को महज 13 घंटे में लगभग 7 लाख लोगों ने लाइक कर दिया है। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। किसी ने दोनों 'लीजेड' बताया, तो युवी ने लिखा- 'जहां गुरू वहां शिष्य।'
बता दें कि सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह के बीच गहरी दोस्ती है। दोनों के बीच में एक ऐसा रिश्ता है जो दोस्ती की मिसाल कायम करता है। 2011 में वर्ल्ड कप के दौरान जब खराब फॉर्म के बाद भी युवराज सिंह को भारतीय टीम में शामिल किया तो चयनकर्ताओं का काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, लेकिन उसी खराब फॉर्म वाले युवी ने ऐसा जलवा बिखेरा कि वे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर बने। फाइनल जीतते ही सचिन पहले खिलाड़ी थे, जिन्होंने सबसे पहले युवराज को गले लगाया, वह भी खुशी के आंसुओं के साथ। इस मैच में भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया था।
साल 2000 में वनडे डेब्यू करने वाले युवराज सिंह ने अपने करियर में 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें टेस्ट में उन्होंने 1900, वनडे में 8701 और टी20 में 1177 रन बनाएं हैं।
वहीं, सचिन की बात की जाए तो 2013 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद, तेंदुलकर के पास अभी भी टेस्ट और वनडे में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 15 नवंबर, 1989 को कराची में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत की शुरुआत की थी।
अपने करियर में सचिन ने 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी20 मैच खेला था, जिसमें टेस्ट में उनके नाम सबसे ज्यादा 15921 रन, वनडे में 18426 और टी20 1 मैच में उन्होंने 10 रन बनाए थे।