- Home
- Sports
- Cricket
- Sanju Samson Birthday: कभी IPL में जड़ें 3 शतक, लेकिन आज नाइंसाफी का शिकार हुआ ये खिलाड़ी
Sanju Samson Birthday: कभी IPL में जड़ें 3 शतक, लेकिन आज नाइंसाफी का शिकार हुआ ये खिलाड़ी
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के युवा खिलाड़ी और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (Rajsthan Royal) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson Birthday) 11 नवंबर को अपना 27 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस साल भले ही उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के प्लेऑफ में नहीं पहुंची, लेकिन उनकी 119 रनों की पारी सभी को याद है। इतना ही नहीं आईपीएल के लगभग हर सीजन में संजू सैमसन ने ना सिर्फ अपनी बल्लेबाजी बल्कि अपनी कप्तानी का भी लोहा मनवाया है। लेकिन 17 नवंबर से न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ शुरू होने वाले टी-20 सीरीज में उनका सिलेक्शन नहीं हुआ। ऐसे में उनके सिलेक्ट ना होने पर कई सारे सवाल उठाए जा रहे हैं। आइए संजू सैमसन के जन्मदिन पर हम आपको बताते हैं उनकी 5 आईपीएल की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस...
- FB
- TW
- Linkdin
संजू सैमसन का जन्म 11 नवंबर 1994 को तिरुअनंतपुरम केरल में हुआ था। उनके पिता विश्वनाथ सैमसन पुलिस में कांस्टेबल थे। संजू को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था और उन्होंने सिर्फ 13 साल की उम्र में ही अपना क्रिकेट डेब्यू कर लिया। संजू एक विकेटकीपर और दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं।
संजू सैमसन आईपीएल और चैंपियंस लीग टी20 में अर्धशतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी भी रहे हैं। उन्होंने इसी साल भारत के लिए वनडे डेब्यू किया था और अपने पहले ही मैच में उन्होंने 46 रनों की पारी खेली थी। इसके साथ ही वह भारत के लिए 10 टी20 इंटरनेशनल भी खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 117 रन है। वहीं आईपीएल की बात की जाए तो संजू सैमसन ने 121 मैचों में 3068 रन अपने नाम किए हैं।
इस साल आईपीएल में सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 63 गेंदों में 119 रनों की पारी खेली, उनकी पारी में 12 चौके और 7 छक्के शामिल थे, लेकिन आखिरी गेंद पर वह हार गए क्योंकि उनकी टीम को जीत के लिए पांच की जरूरत थी।
इसी साल सैमसन ने एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स के लिए केन विलियमसन की सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 57 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली थी। यह उनका लगातार दूसरा आईपीएल में 15वां अर्धशतक था और वह 3000 आईपीएल रन तक पहुंचने वाले 19वें बल्लेबाज बने।
आईपीएल 2020 में संजू सैमसन ने केएल राहुल की पंजाब किंग्स के खिलाफ 42 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली और तीन गेंद शेष रहते 223 के रिकॉर्ड तोड़ स्कोर का पीछा करने में उनकी टीम की मदद की। इस मैच में सैमसन ने 27 गेंदों में 50 रन बनाए थे।
इससे पहले आईपीएल 2019 में सैमसन ने एसआरएच के खिलाफ 55 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने 10 चौके और चार छक्के लगाए थे। हालांकि, SRH ने केवल 19 ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट से मैच जीत लिया।
आईपीएल 2018 के सीजन में सैमसन ने 45 गेंदों पर 92 रन बनाए थे, जिसमें 10 छक्के और दो चौके शामिल थे। उनकी शानदार पारी के चलते आरआर ने 19 रनों से मैच जीत लिया और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ये भी पढ़ें- T20 WC 2021, PAK vs AUS: पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल का महामुकाबला, जानिए क्या कहते हैं आंकडे़