- Home
- Sports
- Cricket
- एक बार फिर मैच के दौरान इस पाकिस्तानी क्रिकेटर का उड़ा मजाक, सोशल मीडिया पर लग गई मीम्स की झड़ी
एक बार फिर मैच के दौरान इस पाकिस्तानी क्रिकेटर का उड़ा मजाक, सोशल मीडिया पर लग गई मीम्स की झड़ी
- FB
- TW
- Linkdin
30 अगस्त को मैनचेस्टर में हुए मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है। टी20 सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने पाक को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
इस मैच में पाकिस्तान के सभी दिग्गज खिलाड़ी खेल रहे थें पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को इस मैच में खेलने का मौका नहीं मिला।
मैदान के बाहर ही बैंच पर सरफराज अहमद बैठे हुए थे। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया कि लोगों का ध्यान उन्हीं पर अटक कर रह गया।
सरफराज अहमद को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी 20 इंटरनेशनल मैच के दौरान फिर जम्हाई लेते हुए देखा गया। इससे पहले भी उन्हें तीन बार मैदान में जम्हाई लेते हुए देखा जा चुका है।
वर्ल्डकप 2019 में भी भारत के खिलाफ मैच के दौरान विकटकीपिंग करते हुए सरफराज अहमद जम्हाई लेते हुए दिखाई दिए थे, जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हुई थी। अब एक बार फिर उनकी जम्हाई लेने की आदत ने उनको परेशान किया है।
उनकी ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें वह मैच देखते हुए 'जम्हाई' ले रहे हैं। उनकी इस तस्वीर पर लोग उनको जमकर ट्रोल कर रहे है।
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में सरफराज को टीम में जगह दी गई लेकिन तीनों टेस्ट में उनको प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला है।