- Home
- Sports
- Cricket
- शाहिद अफरीदी का दावा- भारत से मजबूत थी पाकिस्तान, हारने पर माफी मांगते थे टीम इंडिया के खिलाड़ी
शाहिद अफरीदी का दावा- भारत से मजबूत थी पाकिस्तान, हारने पर माफी मांगते थे टीम इंडिया के खिलाड़ी
- FB
- TW
- Linkdin
टीम इंडिया क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान से बहुत आगे है। विश्वकप के मुकाबलों में सात बार आमना-सामना हुआ मगर पाकिस्तान, भारत को कभी हरा नहीं पाया। लेकिन अफरीदी ने दावा किया कि कभी भारत पर पाकिस्तान का दबदबा बना हुआ था।
क्रिक कास्ट के शो में अफरीदी ने कहा, ''हमने भारत के खिलाफ खेलना हमेशा पसंद किया और कई बार उन्हें बुरी तरह हराया है। हमने उनकी इतनी पिटाई की है कि वे मैच के बाद वो हमसे माफी मांगते थे।" अफरीदी के इस बयान का क्या आधार है और वे क्रिकेट के किस युग की बात कर रहे हैं वही जान सकते हैं।
अफरीदी के क्रिकेट खेलने से पहले यानी पिछले ढाई दशक में न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि भारत की टीम दुनिया के अन्य देशों के सामने भी बहुत ताकतवर बनकर उभरी है। इस दौरान भारत ने दो टी 20 और एकदिवसीय फॉर्मेट के दो विश्वकप, चैम्पियंस ट्रॉफी और क्रिकेट के कई बड़े टूर्नामेंट जीते। इसी दौरान भारत ने विदेशी जमीन पर कई बड़े टूर्नामेंट जीते और टेस्ट में भी नंबर एक टीम बनी।
हालांकि अफरीदी ने यह भी माना कि भारत की टीम बहुत अच्छी है। उन्होंने कहा कि भारत में खेलते वक्त हमेशा मजा आता था। पूर्व ऑलराउंडर ने चेन्नई में 1999 में खेली गई 141 रन की पारी और कानपुर में 46 गेंदों में 102 रन की पारी को सर्वश्रेष्ठ बताया।
अफरीदी के अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 1996 में हुई। उन्होंने 2018 में संन्यास लिया। अफरीदी मध्यक्रम में आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर थे। एक ऑलराउंडर के रूप में स्पिनर की भूमिका भी निभाते थे।
अफरीदी को पाकिस्तान की टीम का कप्तान भी बनाया गया था। उनके नेतृत्व में पाकिस्तान 2011 के विश्वकप में सेमीफाइनल तक पहुंचा था।