- Home
- Sports
- Cricket
- जानें इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किन भारतीय क्रिकेटर्स को बताया फेवरेट, अपने बयानों से रहते हैं सुर्खियों में
जानें इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किन भारतीय क्रिकेटर्स को बताया फेवरेट, अपने बयानों से रहते हैं सुर्खियों में
स्पोर्ट्स डेस्क। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अपने बड़ोबोलेपन व बयानों को लिए हमेशा मीडिया की सुर्खियों में छाए रहने वाले शाहिद अफरीदी ने अभी हाल ही में ट्विटर पर अपने फैन्स के साथ सवाल-जवाब का एक सेशन रखा था। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके पसंदीदा भारतीय बल्लेबाज कौन हैं। इसके अलावा दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज कौन हैं और किस बल्लेबाज के लिए गेंदबाजी करने में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा, जैसे सवालों के जवाब शाहिद अफरीदी ने दिए।
- FB
- TW
- Linkdin
रहते हैं मीडिया की सुर्खियों में
शाहिद अफरीदी अपने बयानों और बड़बोलेपन को लेकर अक्सर मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। उनका कहना है कि किसी भी मामले में वे अपने विचार रखने से पीछे नहीं हटते। कुछ समय पहले अफरीदी PoK में गए थे और तब उन्होंने भारतीय फौज और पीएम मोदी को लेकर बयान दिया था। तब उनकी काफी आलोचना भी हुई थी।
इंटरनेशनल क्रिकेट को कह चुके हैं अलविदा
शाहिद अफरीदी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। वे एक बेहतरीन बल्लेबाज और ऑल राउंडर रहे हैं। अपने करियर में शाहिद अफरीदी ने 27 टेस्ट मैच, 398 वनडे और 99 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
सोशल मीडिया पर रहते हैं एक्टिव
इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद शाहिद अफरीदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी एक्टिव रहते हैं। कोरोनावायरस महामारी के दौरान सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता काफी बढ़ गई है। अपने बड़बोलेपन को लेकर शाहिद अफरीदी भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा सांसद गौतम गंभीर से सोशल मीडिया पर कई बार पंगे ले चुके हैं।
क्या कहा विराट के बारे में
शाहिद अफरीदी ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 23 हजार के करीब रन बना चुके हैं। अफरीदी ने विराट की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनका क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में औसत 50 से ज्यादा है और उन्होंने अब तक 70 इंटरनेशनल शतक बनाए हैं।
रोहित शर्मा को बताया शानदार
शाहिद अफरीदी ने रोहित शर्मा को शानदार खिलाड़ी बताते हुए कहा कि वे दुनिया के अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक बनाए। रोहित शर्मा का वनडे क्रिकेट में अधिकतम स्कोर नाबाद 264 रन है। रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में 4 शतक बनाए हैं। शाहिद अफरीदी ने कहा कि 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने 5 शतक जड़ कर नया रिकॉर्ड बनाया था।
विवादों में बने रहने का शौक
शाहिद अफरीदी के बारे में कहा जाता है कि इन्हें विवादों में बने रहने का शौक है। वैसे, एक बेहतरीन खिलाड़ी के रूप में सभी इन्हें पसंद करते हैं, लेकिन कश्मीर को लेकर दिए गए बयान की वजह से इन्हें कुछ भारतीय क्रिकेटरों की आलोचना का सामना करना पड़ा।
विवियन रिचर्ड्स को बताया ऑलटाइम बेस्ट
जब एक प्रशंसक ने शाहिद अफरीदी से उनके ऑलटाइम बेस्ट बल्लेबाज के बारे में पूछा तो उन्होंने विवियन रिचर्ड्स का नाम लिया। इसके अलावा, अफरीदी ने कहा कि ब्रायन लारा और एबी डिविलियर्स ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जिनके लिए गेंदबाजी कर पाने में उन्हें बहुत मुश्किल हुई।
कौन है बेस्ट बॉलर
फिलहाल, दुनिया के बेस्ट बॉलर के बारे में पूछे जाने पर शाहिद अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज पैट कमिंस का नाम लिया। फेवरेट हिटर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने आरोन फिंच और ग्लेन मैक्स का नाम लिया।
धोनी को बताया पोंटिंग से बेहतर
सवाल-जवाब के इस सेशन में अफरीदी ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भी जम कर प्रशंसा की। एक फैन ने जब धोनी और पोंटिंग में एक का नाम लेने को कहा तो अफरीदी ने धोनी को बेहतर कप्तान बताते हुए कहा कि मैं उन्हें पोंटिंग से ऊपर रखूंगा। अफरीदी ने कहा कि धोनी ने युवा खिलाड़ियों की एक शानदार टीम तैयार की।