- Home
- Sports
- Cricket
- बच्चे की तरह चहल को गोद में उठाकर घूमते नजर आए गब्बर, देखते ही पत्नी ने दिया ऐसा रिएक्शन
बच्चे की तरह चहल को गोद में उठाकर घूमते नजर आए गब्बर, देखते ही पत्नी ने दिया ऐसा रिएक्शन
- FB
- TW
- Linkdin
इंडियन क्रिकेट टीम का हर खिलाड़ी अपने प्लेइंग पार्टनर के साथ काफी अच्छे रिलेशन शेयर करते हैं। प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ में ये खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ काफी अच्छा समय बिताते हैं।
हाल में शादी के बंधन में बंधे युजवेंद्र चहल की शादी में ज्यादा क्रिकेटर्स तो मौजूद नहीं थे, पर टीम के गब्बर और चहल के करीबी दोस्त शिखर धवन वहां जरूर पहुंचे थे।
चहल और धनाश्री के साथ शिखर की तस्वीरें भी काफी वायरल हुई है, जिसमें अपने यार की शादी में वह जमकर नाचते नजर आ रहे हैं। हाल ही में धवन ने अपने इंस्टग्राम पर चहल और अपनी एक फोटो शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है।
इस फोटो में धवन चहल को अपनी गोद में पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने मजाकियां अंदाज में लिखा कि "कैसा है ये स्पिन @ yuzi_chahal23। दोनों की इस फनी फोटो पर लाखों लोग लाइक और कमेंट कर चुके हैं। एक यूजर ने लिखा कि 'गब्बर सिंह के हाथों से कोई नहीं बच सकता', तो एक ने लिखा कि 'एक दम जक्कास।'
इतना ही नहीं दोनों की इस फोटो को चहल की वाइफ धनाश्री वर्मा (Dhanshree verma) ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है और लिखा कि हमारे संगीत में ऐसा हुआ था।
बता दें कि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने 22 दिसंबर को अपनी मंगेतर धनाश्री वर्मा के साथ शादी की थी। दोनों की शादी गुरुग्राम के एक शानदार होटल में हुई थी।
दोनों की शादी से लेकर हनीमून तक की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। संगीत के डांस वीडियो में चहल-धनाश्री के साथ शिखर धवन भी जमकर कमर मटकाते नजर आए थे।
वहीं, अपने हनीमून पर चहल और धनाश्री पूर्व कप्तान धोनी (MS Dhoni) और साक्षी से भी मिले थे। सोशल मीडिया पर धोनी के साथ दोनों की तस्वीर खूब वायरल भी हुई थी।