बॉलीवुड के गब्बर के साथ नजर आए क्रिकेट के गब्बर, फैंस को पसंद आया देसी बॉयज का लुक
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भले ही टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड सीरीज (India vs England) में पहले 2 टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं है, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में भारतीय टीम के गब्बर ने बॉलीवुड के गब्बर यानी की अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ अपनी फोटो शेयर की। जिसमें दोनों का देसी लुक देख फैंस भी अपने आप को रोक नहीं पाएं और 15 घंटे में लगभग 5 लाख लोगों ने उनकी फोटो का लाइक कर दिया। आइए आपको भी दिखाते हैं गब्बर्स का ये स्वैग....
- FB
- TW
- Linkdin
वैसे तो भारतीय टीम के गब्बर यानी की शिखर धवन का हर स्टाइल फैंस को काफी पसंद आता है, लेकिन हाल ही में बड़ा सा चश्मा और बढ़ी हुई दाढ़ी वाला उनका लुक फैंस को काफी आकर्षित कर रहा है।
शिखर धवन ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के साथ एक तस्वीर शेयर की। जिसमें दोनों को एक झील के पास देखा जा रहा है। इस फोटो को शेयर करते हुए धवन ने लिखा "हमेशा एक मजेदार समय आपके साथ पाजी," उन्होंने एक हग इमोजी के साथ लिखा- "लवली मीटिंग यू।"
फोटो में दोनों का स्वैग लाजवाब लग रहा हैं, जहां धवन ने एक लाल रंग की हूडी पहन रखी है और आंखों में बड़ा सा चश्मा लगाया हुआ है। वहीं, अक्षय ग्रे रंग की टी-शर्ट और सिर पर ब्राउन कलर का गमछा बांधे हुए हैं। दोनों का देसी स्टाइल फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने लिखा कि "गब्बर-गब्बर के साथ", तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि "आप दोनों मेरे फेवरेट हो।"
इससे पहले सोमवार को धवन के टीम पार्टनर युजवेंद्र चहल ने उनकी और उनकी पत्नी धनाश्री वर्मा की शानदार मेजबानी के लिए शिखर धवन की तारीफ की थी।
दरअसल, शिखर धवन ने एक सूफी नाइट का आयोजन किया था, जिसमें चहल और धनाश्री शिरकत करने पहुंचे थे। इस शाम को और मजेदार बनाने पंजाबी सिंगर अमृत मान और लखविंदर वडाली गाना गाने आए थे।
शिखर धवन की बात की जाए तो इस दिल्ली बॉय ने नवंबर 2004 में दिल्ली की तरफ से क्रिकेट खेलने की शुरुआत की थी। वहीं, अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत की। वह इंडियन प्रीमियर लीग में Sunrisers हैदराबाद के साथ खेल चुके है और अब वह दिल्ली की टीम में हैं।
धवन ने 12 अगस्त 2013 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 150 गेंदों में 248 रन बनाए थे। धवन ने अब तक वनडे में 5808 रन, टी20 में 1669 और टेस्ट क्रिकेट में 2315 रन बनाए हैं।