- Home
- Sports
- Cricket
- ...तो कोहली होता मेरा दुश्मन नंबर 1, शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के कप्तान को लेकर क्यों कहा ऐसा?
...तो कोहली होता मेरा दुश्मन नंबर 1, शोएब अख्तर ने टीम इंडिया के कप्तान को लेकर क्यों कहा ऐसा?
स्पोर्ट्स डेस्क। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर और अपनी गेंदबाजी से विरोधी टीम के बल्लेबाजों के छक्के छुड़ा देने वाले पाकिस्तान के खिलाड़ी शोएब अख्तर ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के बारे एक बयान दिया है। उनके इस बयान से लोग हैरान रह गए हैं। शोएब अख्तर ने कहा है कि अगर वे अभी तक खेल रहे होते तो मैदान पर विराट कोहली के सबसे बड़े दुश्मन साबित होते।
- FB
- TW
- Linkdin
मैदान के बाहर बताया दोस्त
अपनी तूफानी गेंदबाजी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर शोएब अख्तर ने विराट को सिर्फ दुश्मन ही नही बताया। आगे उन्होंने कहा कि विराट के लिए वे क्रिकेट के मैदान पर दुश्मन होते, लेकिन मैदान के बाहर उनके सबसे अच्छे दोस्त होते।
एक ही है एटिट्यूड
शोएब अख्तर का कहना है कि उनका और विराट का एटिट्यूड काफी मिलता है और उन्हें लगता है कि यह एक जैसा है। शोएब अख्तर ने यह क्रिकइंफो में संजय मांजेरकर से बातचीत के दौरान कहा।
दोनों पंजाबी
शोएब अख्तर ने कहा कि विराट और मैं, दोनों पंजाबी हैं। हमारा एटिट्यूड एक जैसा है। इसलिए जहां मैदान पर मैं विराट के छक्के छुड़ा देता, मैदान के बाहर उससे बढ़िया मेरा और कोई दोस्त नहीं होता।
जताया सम्मान
शोएब अख्तर ने कहा कि विराट कोहली मुझसे काफी जूनियर है, लेकिन उसके लिए मेरे मन में सम्मान की भावना है। मैं विराट के खेल का प्रशंसक हूं। लेकिन जब खेल में मुकाबले की बात आती तो जाहिर है, हम एक-दूसरे के बड़े दुश्मन होते।
हर हाल में कर देता आउट
शोएब अख्तर ने कहा कि मैं किसी भी हाल में विराट कोहली को आउट कर देता। मैं ऐसी गेंदबाजी करता कि बॉल क्रीज से बाहर पिच के ऊपर से निकलती जाती। अगर विराट इस गेंद को खेलते तो आउट होते। लेकिन अगर यह बॉलिंग कामयाब नहीं होती तो वे 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते और इसका सामना करते हुए विराट आउट हो जाते।
सचिन तेंदुलकर को बताया था महान
इसके पहले शोएब अख्तर ने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की तुलना पर कहा था कि सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के सबसे मुश्किल दौर में सफल बल्लेबाजी की। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को महान क्रिकेट खिलाड़ी बताया।
तुलना को बताया गलत
यही नहीं, शोएब अख्तर ने यह भी कहा था कि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की तुलना करना सही नहीं है। दोनों का दौर अलग रहा है। शोएब अख्तर ने कहा कि अगर सचिन तेंदुलकर को अभी तक खेलने का मौका मिलता तो वे 1.30 लाख रन बना सकते थे।
कोहली को बताया बेहतर कप्तान
शोएब अख्तर ने विराट कोहली को एक बेहतर और सफल कप्तान बताया। उन्होंने कहा कि टीम इंडिया को आगे ले जाने की उनमें क्षमता है। वे दमदार बल्लेबाज हैं और किसी भी तरह की चुनौती का सामना कर सकते हैं।