- Home
- Sports
- Cricket
- शोएब अख्तर के 10 बेस्ट ODI क्रिकेटर, भारत से 4 मगर विराट कोहली और रोहित शर्मा का नहीं है नाम
शोएब अख्तर के 10 बेस्ट ODI क्रिकेटर, भारत से 4 मगर विराट कोहली और रोहित शर्मा का नहीं है नाम
- FB
- TW
- Linkdin
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर अख्तर ने हाल ही में एक लाइव चैट के दौरान भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटर्स को मिलाकर टॉप-10 वनडे इंटरनेशनल लिस्ट चुना। भारत के चार क्रिकेटरों को इस लिस्ट में जगह मिली है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह।
जबकि पाकिस्तान से अख्तर ने सईद अनवर, इंजमाम उल हक, अब्दुल रज्जाक, सकलैन मुश्ताक, वसीम अकरम और वकार यूनिस को टॉप 10 लिस्ट में रखा है। लिस्ट में सिर्फ तीन गेंदबाज हैं, अब्दुल रज्जाक के साथ भारत के युवराज सिंह को बतौर ऑलराउंडर जगह दी गई है।
कोहली, रोहित या पाकिस्तान के बाबर आजम जैसे मौजूदा के दिग्गज बल्लेबाजों को न शामिल करने की वजह है। दरअसल, रावलपिंडी ने जो टीम बनाई है उसमें उनके दौर के ही भारत पाकिस्तान के खिलाड़ियों को जगह मिली है। हालांकि अख्तर नए दौर के बल्लेबाजों- कोहली, रोहित और बाबर आजम की कई मौकों पर जमकर तारीफ कर चुके हैं।
भारत के जिन खिलाड़ियों को अख्तर ने जगह दी है, उन सभी ने क्रिकेट के मैदान में अख्तर को बहुत परेशान किया है। सचिन, सहवाग और युवराज ने कई मौकों पर खौफनाक गेंदबाजी का पर्याय माने गए रावलपिंडी एक्सप्रेस की धुनाई की है। जबकि "द वाल" के रूप में मशहूर राहुल द्रविड़ के डिफेंस को अख्तर बहुत बार भेदने में नाकाम हुए हैं।
भारत और पाकिस्तान के जिन क्रिकेटरों का नाम अख्तर की लिस्ट में है उन पर सवाल नहीं किया जा सकता। सभी ने अपने खेल से क्रिकेट के महानतम दौर की इबारत लिखी है। अख्तर ने सौरव गांगुली का नाम तो लिस्ट में नहीं रखा मगर उनकी जमकर तारीफ की।
अख्तर ने गांगुली की कप्तानी को श्रेय दिया। उन्होंने कहा, "गांगुली के आने के बाद ही ऐसा लगने लगा था कि टीम इंडिया पाकिस्तान को हरा सकती है और ऐसा हुआ भी।"