- Home
- Sports
- Cricket
- भारत के लिए कमोजर कड़ी साबित हुए ये 6 क्रिकेटर्स, टी20 वर्ल्ड कप से हो सकते हैं बाहर
भारत के लिए कमोजर कड़ी साबित हुए ये 6 क्रिकेटर्स, टी20 वर्ल्ड कप से हो सकते हैं बाहर
- FB
- TW
- Linkdin
इंडियन क्रिकेट टीम में शामिल होने के लिए सभी क्रिकेटरों को यो-यो टेस्ट को पास करना होता है, लेकिन बोर्ड ने अब एक नया 2 किमी रन फिटनेस टेस्ट भी शुरू कर दिया है, जिसे सभी क्रिकटर्स को पास करना जरूरी होता है।
BCCI की ओर से बेंगलुरु नेशनल क्रिकेट अकादमी में कराए गए इस टेस्ट में 6 खिलाड़ी फेल हो गए है। जिसमें आईपीएल स्टार ईशान किशन, राहुल तेवतिया, संजू सैमसन, नीतीश राणा, सिद्धार्थ कौल और जयदेव उनादकट शामिल हैं।
ये सभी खिलाड़ी आईपीएल 2020 में अपने खेल के चलते काफी मशहूर हुए थे। संजू सैमसन जहां पहले भी इंटरनेशल मैच खेल चुके हैं, तो ऑलराउंडर राहुल तेवतिया आईपीएल में 1 ओवर में 5 छक्के मारने के लिए जाने जाते हैं।
हालांकि पहले टेस्ट में फेल होने के बाद इन खिलाड़ियों को दूसरा मौका भी दिया जाएगा। अगर इस टेस्ट में भी ये खिलाड़ी पास नहीं हुए तो उनका सिलेक्शन नहीं होगा।
भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी जो इस वक्त भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (India vs England test series) में व्यस्त हैं, उन्हें इस टेस्ट से रिलीफ दी गई है।
इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 और वनडे सीरीज में भारतीय टीम नए प्लेयर्स को मौका दे सकती है। ऐसे में अगर ये खिलाड़ी ये टेस्ट पास कर लेते हैं, तो उन्हें टीम में जगह मिल सकती हैं।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद 5 टी20 और 3 वनडे इंटरनेशनल मैचों की सीरीज होनी है। इससे पहले ही इन युवा खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट कराया जा रहा है।
बता दें कि पहले भारतीय खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट भी होता है, जब इसकी शुरुआत हुई थी, तब मोहम्मद शमी और अंबति रायडू जैसे कई खिलाड़ी उसे पास करने में नाकाम रहे थे। यहां तक की 2017 में न्यूजीलैंड और श्रीलंका दौरे से पहले सुरेश रैना और युवराज सिंह भी यो-यो टेस्ट में फेल हो गए थे।