5 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सौरव गांगुली, कहा- जल्द ही करूंगा वापसी
- FB
- TW
- Linkdin
48 साल के पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के फैंस को उस वक्त सदमा लगा था, जब उन्हें पता चला कि हम सबसे चहीते दादा को हार्ट अटैक आया है। 2 जनवरी को अपने घर की जिम में एक्सरसाइज करते हुए उन्हें कार्डियक पेन हुआ, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
5 दिन अस्पताल में रहने के बाद उन्हें गुरुवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। कई डॉक्टर्स की टीम ने पूरी जांच के बाद उन्हें घर जाने की परमीशन दे दी। हालांकि अभी भी उनका पूरा ध्यान रखा जाएगा।
बता दें कि इससे पहले उन्हें 6 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली थी। लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें एक दिन और रुकने की सलह दी जिसके बाद उन्हें 7 जनवरी को छुट्टी दी गई।
उनके डिस्चार्ज होने की खबर मिलते ही काफी संख्या में फैंस अस्पताल के बाहर जमा हो गए थे। कई लोग हाथों में 'गेट वेल सून' का कार्ड लेकर खड़े थे। वहीं, कुछ फैंस जो कार्ड लेकर खड़े थे उसपर बंगाली में लिखा था 'शिरे शिरे रॉक्तो, आमरा दादा भोक्तो' इसका मतलब है 'दादा हमारे नसों में बहते हैं।'
हॉस्पिटल के बाहर लाल कलर का मास्क और ग्रीन कलर की जैकेट पहने दादा अपने फैंस को हाथ वेव करते नजर आए। सभी के सपोर्ट और वेल विशेज के लिए शुक्रिया अदा किया।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा कि 'हम अपनी जान बचाने के लिए अस्पताल आते हैं। यह सच साबित हुआ। वुडलैंड्स अस्पताल में मेरी जो देखभाल हुई उसके लिए सभी डॉक्टरों को धन्यवाद देता हूं। मैं बिल्कुल ठीक हूं, उम्मीद है कि जल्द ही वापसी करूंगा।'
वहीं, गांगुली की कंडिशन पर वुडलैंड हॉस्पिटल के डॉक्टर शेट्टी पहले ही कह चुके हैं कि 'यह एक माइनर हार्ट अटैक था, जिससे उनके दिल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। गांगुली जल्द स्वस्थ हो जाएंगे क्योंकि उनका हार्ट उसी तरह काम कर रहा है जैसा कि 20 साल की उम्र में करता था।'