- Home
- Sports
- Cricket
- IND vs NZ 2nd Test: तस्वीरों में देखिए भारत-न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के यादगार पल
IND vs NZ 2nd Test: तस्वीरों में देखिए भारत-न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के यादगार पल
भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन क्या कुछ रहा खास, कौनसे बने रिकॉर्ड और किन खिलाड़ियों ने मैच में छोड़ी छाप, देखिए एक क्लिक में....
- FB
- TW
- Linkdin
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर न्यूजीलैंड ने 5 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए हैं। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर हैनरी निकोल्स 36 रन और रचिन रवींद्र 2 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड टीम अब भी लक्ष्य से 400 रन पीछे है। भारत ने मेहमान टीम न्यूजीलैंड को जीत के लिए 540 रनों का पहाड़ सा विशाल लक्ष्य दिया है।
विकेटों की पतझड़ के बीच डेरिल मिचेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 76 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। ये उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का दूसरा अर्धशतक रहा। मिचेल ने धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों का बेहतर तकनीक के साथ सामना किया। मेहमान गेंदबाज इस मैच में हावी हैं इस बात की परवाह किए बिना मिचेल ने अच्छी औसत के साथ बल्लेबाजी की। मिचेल 60 रन (92 गेंद) बनाकर अक्षर पटेल का शिकार बने। जयंत यादव ने एक्स्ट्रा कवर क्षेत्र में उनका कैच पकड़ा।
भारत ने मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी सात विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाते हुए घोषित की थी। भारत की ओर से दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 62 रन बनाए। उन्होंने पहली पारी में शतक जमाया था। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने 47-47 रनों की पारियां खेलीं। अंत में भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 26 गेंदों में 41 रनों की तूफानी पारी खेली।
भारत में अब तक टेस्ट मैचों में किसी भी विदेशी टीम ने 276 से ज्यादा का स्कोर चेज नहीं किया है। अंतिम बार 1976 में वेस्टइंडीज ने 276 रनों का टार्गेट चेज कर भारत को हराया था। इसके बाद भारत में दूसरा सबसे सफल रन चेज 207 रनों का रहा है।
भारत में विदेशी टीमों के सबसे सफल रन चेज:
276 बनाम वेस्टइंडीज, दिल्ली 1976
207 बनाम इंग्लैंड, दिल्ली 1972
194 बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु 1990
अश्विन के इस साल अब तक टेस्ट मैचों में 50 विकेट पूरे हो गए हैं। इस साल टेस्ट क्रिकेट में कोई भी गेंदबाज 50 या उससे ज्यादा विकेट नहीं ले सका है। अश्विन अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में एक कैलेंडर ईयर में चार बार 50 या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं।
पहली पारी में पूरी भारतीय टीम को आउट करने वाले स्पिनर एजाज पटेल का जादू दूसरी पारी (4 विकेट) में भी सिर चढ़कर बोला। एजाज ने इस मैच में कुल 14 विकेट हासिल किए। इसमें पहली पारी के 10 विकेट भी शामिल हैं। दूसरी पारी में रचिन रवींद्र ने 3 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया। इस मैच में भारत के कुल 17 विकेट गिरे और सभी विकेट स्पिनर्स ने लिए, ये एक रिकॉर्ड है।
भारतीय क्रिकेटर मयंक अग्रवाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में अर्धशतक जमाया। उन्होंने ने 90 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इससे पहले उन्होंने पहली पारी में 150 रनों की पारी खेली थी। वे पहली पारी में 150 से ऊपर का स्कोर और दूसरी पारी में अर्धशतक जमाने वाले 14वें भारतीय खिलाड़ी बनें।
शुभमन गिल दूसरी पारी में 75 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए। गिल लगातार दूसरी पारी में अर्धशतक बनाने से चूक गए। पहली पारी में उन्होंने 44 रन बनाए थे। शुभमन गिल ने इस मैच में अपनी पारी के दौरान जब पहला चौका लगाया तो फैंस सचिन-सचिन कहकर जोर-जोर से चिल्लाने लगे। तीसरे विकेट के लिए गिल और कोहली ने 82 रनों की साझेदारी भी की।
रचिन रवींद्र ने शुभमन गिल के रूप में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टेस्ट विकेट हासिल किया। भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच में उन्होंने दूसरी पारी में 3 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया। रचिन ने इस सीरीज में गेंद और बल्ले दोनों के अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है। कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मैच के अंत तक बल्लेबाजी कर अपनी टीम की हार टाली थी और मैच ड्रॉ करवाया था।