- Home
- Sports
- Cricket
- राहुल द्रविड के पोस्टर पर पुलिस ने कहा- नहीं चलेगी गुंडागर्दी, दीपिका बोलीं- मैं इंदिरानगर की गुंडी
राहुल द्रविड के पोस्टर पर पुलिस ने कहा- नहीं चलेगी गुंडागर्दी, दीपिका बोलीं- मैं इंदिरानगर की गुंडी
- FB
- TW
- Linkdin
एक तरफ आईपीएल का खुमार सबके सिर चढ़कर बोल रहा है, तो दूसरी तरफ फैंस के दिल और दिमाग पर राहुल द्रविड़ छाए हुए हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
इस वीडियो में द्रविड़ अपने बैट से कार का शीशा तोड़ते नजर आ रहे हैं। इसमें राहुल कहते है कि इंदरा नगर का गुंडा हूं मैं।
उनके इस वीडियो के वायरल होने के बाद बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण (deepika padukone) ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी बचपन की फोटो शेयर की है और लिखा है कि 'इंदिरानगर की गुंडी हूं मैं' उन्होंने यह भी मेंशन किया कि ये फोटो उनकी मां उज्जला पादुकोण द्वारा कैप्चर की थी।
इतना ही सूरत पुलिस भी राहुल के इस वीडियो की मुरीद हो गई और उनके नाम से कैंपन चलाने लगी। सूरत पुलिस ने यह फोटो शेयर कर लिखा कि 'रोड इंदिरानगर की हो या सूरत की, गुंडागर्दी नहीं चलेगी।'
इससे पहले द्रविड़ के इस नए रूप को देखकर विराट ने भी हैरानी जताई थी और लिखा था कि 'राहुल भाई का यह पक्ष कभी नहीं देखा।'
बता दें कि भारतीय क्रिकेट की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ का ये वीडियो क्रेडिट कार्ड बिल से जुड़ी कंपनी (CRED) के विज्ञापन का है। जिसमें वे सड़क पर लड़ते और गुंडागर्दी करते नजर आ रहे हैं।