- Home
- Sports
- Cricket
- Suresh Raina Birthday: कोच की बेटी के प्यार में पागल हो गया था ये खिलाड़ी, आज 2 बच्चों संग जीते है ऐसी लाइफ
Suresh Raina Birthday: कोच की बेटी के प्यार में पागल हो गया था ये खिलाड़ी, आज 2 बच्चों संग जीते है ऐसी लाइफ
- FB
- TW
- Linkdin
सुरेश रैना का जन्म 27 नवंबर 1986 को गाजियबाद के मुरादनगर में हुआ था। वे मूल रूप से जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं। इनके पिता का नाम त्रिलोकचंद्र आर्मी में रह चुके हैं। वहीं उनकी मां परवेश रैना है। सुरेश रैना के परिवार में तीन भाई और एक बड़ी बहन है।
रैना जब 14 साल के थे तब उन्होंने क्रिकेटर बनने का फैसला लिया। बताया जाता है कि, रैना ने बचपन में जिस टीचर से स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग ली, उन्हीं की बेटी पर उनका दिल आ गया था।
जी हां, रैना की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। प्रियंका (priyanka chaudhary) के पिता सतपाल मुरादनगर में एक कॉलेज में टीचर होने के साथ-साथ स्पोर्ट्स टीचर भी थे। रैना ने बचपन में उन्हीं से ट्रेनिंग ली और यहीं पर प्रियंका और उनके बीच दोस्ती हुई।
धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। प्रियंका उस समय नीदरलैंड में बैंकिंग सेक्टर में काम करती थीं। लेकिन रैना के साथ भारत में रहने के लिए उन्होंने नौकरी को छोड़ दी। इसके बाद दोनों ने 3 अप्रैल साल 2015 को दिल्ली के लीला प्लेस होटल से शादी की।
2016 में रैना और प्रियंका के घर एक बेटी का जन्म हुआ। जिसका नाम ग्रेसिया है। रैना की बीवी ने अपनी बेटी के नाम से चैरिटी फाउंडेशन बनाया। यह गरीब माओं और बच्चों की शारीरिक और मानसिक समस्या को दूर करने में यह मदद करता है। पिछले साल मार्च में उन्हें एक बेटा भी हुआ, जिसका नाम रियो है।
रैना के क्रिकेट करियर की बात की जाए, तो उन्हें 15 साल की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 टीम में खेलने का मौका मिला। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ अंडर-17 क्रिकेट में भी उनको सिलेक्ट किया गया। जिसके चलते सुरेश रैना लोगों की नजर में आने लगे। 2004 में सुरेश रैना को अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए लिए भी चुना गया। जिसमें उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन अर्धशतक लगाए।
इसके बाद रैना ने 30 जुलाई 2005 को श्रीलंका के खिलाफ सीनियर टीम में डेब्यू किया और जल्द ही भारतीय टीम के स्टार प्लेयर बन गए। पिछले साल रिटायरमेंट से पहले उन्होंने भारत के लिए 18 टेस्ट में 768, 226 वनडे में 5615 और 78 टी20 में 1605 रन बनाए है।
इतना ही नहीं रैना आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। आईपीएल में उनके नाम 205 मैचों में 5528 रन है। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 1 शतक और 39 फिफ्टी लगाई है।
ये भी पढ़ें- IND vs NZ, 1st test: रोहित-शार्दुल संग Shreyas Iyer ने किया नागिन डांस, वायरल हुआ वीडियो
IND vs NZ 1st Test Day 2: तस्वीरों में देखिए भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के खास पल